खुदकुशी करने जा रहे शख्स की राष्ट्रपति ने बचाई जान(Pics)

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2015 - 07:01 PM (IST)

इस्तांबुल: तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एरदोगान द्धारा खुदकुशी करने जा रहे एक शख्स की जान बचाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, नमाज के बाद राष्ट्रपति एरदोगान का काफिला बास्फोरस पुल से गुजर रहा था कि तभी वह शख्स पुल से कूदकर जान देने जा रहा था। वह शख्स अपनी कार पुल पर छोड़कर रेलिंग पर चढ़ा हुआ था। 

यद देखकर राष्ट्रपति ने अपने सुरक्षाकर्मियों को वहां भेजा, जो किसी तरह उसे समझाकर प्रेसिडेंट तैयप के पास लेकर आए। हालांकि, पुलिस करीब 2 गंटे से उसे समझाने की कोशिश में लगी हुई थी, लेकिन नाकाम रही। 

वीडियो फुटेज में रो रहे शख्स को सुरक्षाकर्मी एरदोगान के पास लाते दिखाए गए हैं। राष्ट्रपति उससे कुछ देर बात करते हैं और फिर वह शख्स उनका हाथ चूमता हुआ दिखाई देता है। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे ले जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह शख्स कुछ पारिवारिक परेशानियों के चलते डिप्रेशन से जूझ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News