ड्रग्स की डिलीवरी में इस्तेमाल हो रही थी बिल्ली, कोस्टा रिका में चौंकाने वाला मामला आया सामने

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 04:47 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: सेंट्रल अमेरिका के देश कोस्टा रिका से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां अधिकारियों ने एक बिल्ली को ड्रग्स तस्करी के आरोप में पकड़ा है। यह बिल्ली किसी फिल्मी क्राइम थ्रिलर की तरह जेल में मादक पदार्थ ले जा रही थी। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें काले और सफेद रंग की यह बिल्ली नजर आ रही है। उसके शरीर पर विशेष तरीके से पैकेट बांधे गए थे जिनमें मारिजुआना और क्रैक पेस्ट जैसे मादक पदार्थ भरे हुए थे।

कैसे हुआ पर्दाफाश?
घटना उस समय सामने आई जब जेल के सुरक्षाकर्मियों को एक बिल्ली संदिग्ध हालात में जेल परिसर में घूमती नजर आई। उसकी गतिविधियां सामान्य नहीं थीं। जब कर्मचारियों ने पास जाकर उसे रोका और ध्यान से देखा तो उनके होश उड़ गए। बिल्ली के शरीर पर चिपके पैकेट में ड्रग्स छिपाए गए थे। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए बिल्ली को काबू में लिया और ड्रग्स को जब्त कर लिया।
 


पशु स्वास्थ्य टीम को सौंपी गई बिल्ली
ड्रग्स बरामद होने के बाद अधिकारियों ने इस बिल्ली को पशु स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले कर दिया है ताकि उसकी ठीक से जांच हो सके।
फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि बिल्ली के जरिए ड्रग्स पहुंचाने का मास्टरमाइंड कौन है। क्या यह किसी गिरोह की साजिश है या फिर जेल के अंदर से ही कोई इसमें शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News