रूस का लगातार दूसरे दिन सीरिया पर हवाई हमला

Wednesday, Aug 17, 2016 - 05:51 PM (IST)

मास्को: रूस ने आज दूसरे दिन भी ईरान की वायु सेना का उपयोग कर सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हमला किया। हमले में इस्लामिक स्टेट के 150 से अधिक आतंकवादी मारे गए। रूस ने इस संबंध में अमेरिका के इस कथन को खारिज कर दिया कि उसका ईरान सीरिया पर हमला करना संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के विरुद्ध होगा।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसके एस.यू. 34 बम वर्षक विमानों ने हमादान एयर बस से उड़ान भर कर सीरिया के दीर अलजोर प्रान्त के इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हमला किया और इस हमले में 150 आतंकवादी मारे गए तथा इसके गोला बारूद और हथियारों के कई गोदाम नष्ट हो गए। रूस ने कल पहली बार ईरान की एयर बेस का उपयोग कर सीरिया में हमला किया जिस पर अमेरिका ने अपनी काफी अधिक नाराजगी जताई।

अमेरिका ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह सुरक्षा प्रस्ताव के विरुद्ध है। सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव में ईरान को लड़ाकू विमानों की आपूर्ति, बिक्री तथा हस्तांतरण पर रोक लगी हुई है। रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने आज कहा कि ईरान के वायु सैनिक अड्डे के उपयोग से सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन नहीं होता है। 
Advertising