जानिए कौन है दुनिया का पहला स्मोकिंग फ्री देश

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2016 - 06:58 PM (IST)

नई दिल्ली: धूम्रपान निषेध वैसे भारत के कई राज्यों में भी लागू है और इसके लिए कड़े कानून भी बने हैं लेकिन फिर भी इस पाबंदी नहीं लग पा रही है। वहीं दूसरी और तुर्कमेनिस्तान एक ऐसा देश है जंहा आपको स्मोकिंग करना भारी पड़ सकता है। यहां पर तंबाकू समेत सभी धूम्रपान उत्पादों पर कड़ा प्रतिबंध है। तुर्कमेनिस्तान दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जंहा तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध है। 
 
तंबाकू उत्पादों पर लगाई गई रोक के आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि अगर कोई उन उत्पादों की बिक्री करते हुए अथवा खरीद करते हुए पाया जाता है तो उस पर एक लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इस प्रतिबंध के लागू होते ही सिगरेट तथा तंबाकू के हजारों पैकट्स को सरेआम जला दिया गया। 
 
देश में प्रतिबंध लगने के बाद तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी भी श्ुारू हो चुकी है, कई गुना अधिक दाम पर दुकानदार सिगरेट बेच रहे हैं। पुलिस ने कई दुकानों में छापा मारकर तंबाकू तथा सिगरेट के पैकेट्स जब्‍त किए गए। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News