IS का कहर, अगवा किए 175 मजदूरों को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2016 - 09:26 PM (IST)

दमिश्क: आतंकवादी संगठन आई.एस. का एक बार फिर घिनौना चेहरा सामने आया है। सीरियाई सेना के मुताबिक आतंकी संगठन आई .एस ने दमिश्क के उत्तर-पूर्वी इलाके में काम करने वाले 175 लोगों का अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया। मिली खबर अनुसार सोमवार को आई.एस. ने सीरिया में एक सीमेंट की फैक्ट्री में से 300 से ज्यादा मजदूरों को अगवा कर लिया था। कंपनी का नाम अल-बादिए सीमेंट कंपनी है।

गौरतलब है कि आई.एस. ने इस हफ्ते की शुरुआत में दमिश्क के पूर्वी हिस्से पर हमला किया था। सीरिया के उद्योग मंत्रालय के हवाले से न्यूज एजेंसी सना ने बताया है कि सीरिया की सरकार सीमेंट कंपनी के संपर्क में है और अगवा किए गए लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। जेईरॉड के एक क्षेत्रीय अधिकारी नदीम क्रेजन ने बताया कि स्थानिक निवासियों ने अगवा किए गए मजदूरों को आई.एस. की गाडिय़ों में जाते हुए देखा था, जो ताल दकवेह की तरफ जा रहे थे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News