पिछली सरकारों ने ओआरओपी को नहीं स्वीकारा: मोदी

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2015 - 07:11 PM (IST)

फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने पूर्व सैनिकों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) योजना लागू करने की मंजूरी दी, जो पिछले 40 वर्षों से अटकी हुई थी।

 
मोदी ने बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो लाइन के शुभारंभ के बाद हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जिन्होंने 40 वर्षों से कुछ नहीं किया, उन्हें जवानों के पक्ष में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।’’
 
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इसकी बारीकी से जांच-परख की कि वन रैंक वन पेंशन से सरकारी खजाने से कितना खर्च होगा और पाया कि 8,000 से 10,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मोदी ने पिछले 42 वर्षों से यह योजना लंबित होने के बावजूद कांग्रेस और पिछली केंद्र सरकारों द्वारा इस दिशा में कुछ भी न करने पर उन्हें आड़े हाथों लिया।
 
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले साल मई में कार्यभार संभालने के बाद से ही इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया था। इससे पूर्व, मोदी ने जनपथ से बाटा चौक स्टेशन तक मेट्रो की सवारी की।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News