Xolo ने पेश किया किफायती Era HD स्मार्टफोन

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2015 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्लीः स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जोलो ने किफायती स्मार्टफोन इरा एचडी पेश करने की घोषणा की है। इसकी कीमत 4777 रुपए है और इसकी बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म गैजेट 360 डिग्री पर होगी। इसके लिए 16 नवंबर तक पंजीकरण कराया जा सकता है।  
कंपनी ने यहां बताया कि एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 पर आधारित इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, एक जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है। आठ एमपी रियर और पांच एम पी फ्रंट कैमरा,  2500MAh की बैटरी से लैस यह फोन 3जी नेटवर्क पर 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 556 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगा। जोलो ईरा एचडी में जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News