WhatsApp पर होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अब यूजर कर सकेंगे मल्टी-प्लैटफॉर्म पर इस्तेमाल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 04:13 PM (IST)

गैजेट डैस्कः आप अगर वॉट्स एप इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। वॉट्स एप पर जल्द ही नई अपडेट आने की संभावना है जिसमें वॉट्स एप यूजर अपने एक अकाउंट को मल्टी-प्लैटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकेंगे यानी अब यूजर बिना किसी बाधा के एक साथ अपने वॉट्स एप अकाउंट को आई-पेड, स्मार्टफोन और डेस्कटोप कमप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकेंगा। 

PunjabKesari

फिलहाल वॉट्स एप अकाउंट सिर्फ एक फोन नंबर से जुड़ा होता है। इसका अर्थ है कि एक डिवाइस पर केवल एक स्टैंडअलोन ऐप होना संभव है। इसके अलावा अगर हम वॉट्स एप को कम्पयूटर या अन्य डिवाइस पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले हमें इसे इसके मूल डिवाइस से कनैक्ट करना होता। लेकिन नई अपडेट आने के बाद हम फेसबुक की तरह वॉट्स एप का प्रयोग एक साथ कई डिवाइस पर कर सकेंगे। 

PunjabKesari

वॉट्स एप की अपडेट में यह नया फीचर आने का दावा न्यूज वेबसाइट वा-बिटाइन्फो ने किया है। वेबसाइट के मुताबिक अभी इस संबंध में वॉट्एस एप का डेवलपमेंट जारी है। नई अपडेट होने के बाद एक साथ विभिन्न डिवाइस पर वॉट्स एप मैसेज रिसीव किए जा सकेंगे। वैसे, इस दौरान यूजर के डाटा की सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाएगा। हालांकि यह नई अपडेट कब तक आएगी यह जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसके जल्द आने की संभावना है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Ravi Pratap Singh

Recommended News

Related News