भारत में लॉन्च हुआ फॉक्सवैगन का पोलो और वेंटो का लिमिटेड-रन मैट एडिशन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 02:45 PM (IST)

ऑटो डेस्क। जानी-मानी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में पोलो और वेंटो के लिमिटेड-रन मैट एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। यह दोनों एडिशन शानदार फीचर्स से लैस होने वाले है।

1.0लीटर का होगा इंजन: 
कंपनी द्वारा इन दोनों एडिशन में 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जोकि 110bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसी के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगाप्रीमियम और स्पोर्टी लुक होगा: 
फॉक्सवैगन के दोनों एडिशन में खास बात यह रहने वाली है कि इसके एक्सटीरियर पर कार्बन स्टील ग्रे मैट फिनिश दी गई है। यही कार्बन स्टील ग्रे मैट फिनिश ही कार को एक प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देने वाला है।

PunjabKesari

यह होने वाले हैं फीचर्स :
फॉक्सवैगन के नए मैट एडिशन में डुअल-टोन इंटीरियर, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, फॉक्सवैगन कनेक्ट कनेक्टिविटी सूट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटो डिमिंग इनसाइड मिरर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स से लैस होने वाला है। सेफ्टी फीचर्स के हिसाब से इसमें रियर पार्किंग कैमरा और 4-एयरबैग्स भी दिए गए हैं।

इतनी होगी कीमत:
फॉक्सवैगन पोलो मैट एडिशन के GT वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख फॉक्सवैगन वेंटो हाईलाइन AT वेरिएंट की कीमत 11.94 लाख रूपये तय की गई है। इसी के साथ मैट एडिशन में Highline Plus AT वेरिएंट को 13.34 लाख रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News