अपकमिंग स्कोडा स्लाविया को किया गया रिवील, लॉन्चिंग के बाद इन कारों से होगा मुकाबला

punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 05:13 PM (IST)

ऑटो न्यूज़: स्कोडा ने गुरूवार को अपनी अपकमिंग स्लाविया को ऑफिशियली रिवील कर दिया है। यह कार पुरानी स्कोडा रैपिड को रिप्लेस करेगी। इस कार को भारत में ही तैयार किया जाएगा और यह MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। स्कोडा स्लाविया के लिए आज से ही बुकिंग्स शुरू कर दी गई हैं और साल 2022 की पहली तिमाही में इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। 

अपकमिंग स्कोडा स्लाविया 3वैरिएंट्स में पेश की जाएगी। इसके अलावा इसमें 5-कलर ऑप्शंस- Tornado Red, Crystal Blue, Candy White, Reflex Silver and Carbon Steel  भी दिए जाएंगे। इस कार की डिज़ाइनिंग काफी अच्छी और स्पोर्टी लुक वाली होगी। जिसमें क्रोम एम्बेलिश्ड वर्टिकल स्लैट्स के साथ ट्रेडमार्क स्कोडा बटरफ्लाई ग्रिल, स्कल्प्टेड बोनट, इंटीग्रेटेड LED DRL,स्लीक एल शेप्ड एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, सी-शेप्ड स्प्लिट LED टेललाइट्स को शामिल किया गया है।

PunjabKesari

अगर बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमें स्कोडा कुशाक वाला डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा। इसके केबिन को डुअल-टोन प्रीमियम लुकिंग थीम पर डिज़ाइन किया गया है। अन्य फीचर्स में रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल कॉकपिट, 6-एयरबैग्स, ISOFIX, TPMS, हिल होल्ड कंट्रोल, ABS के साथ EBD, ESC को शामिल किया गया है।

नई स्कोडा में 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो कि 113 bhp की पावर और 175 Nm का टार्क पैदा कर सकता है। इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा, जो कि 150 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्कपैदा कर सकता है।

PunjabKesari

लॉन्चिंग के बाद इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna, Honda City  से होगा। अनुमान है कि इस कार को अगले साल की शुरुआत में ही लॉन्च कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News