TVS Raider भारत में हुई लॉंच, हाईटेक फीचर्स से लैस होगी बाइक
punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 02:13 PM (IST)
ऑटो डेस्क :TVS मोटर कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपनी नई बाइक TVS Raider को लॉन्च कर दिया है। नई TVS Raider में काफी सारे ऐसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं, जो इस सेगमेंट की बाइक में पहले कभी नहीं मिले हैं। ये बाइक मार्केट में 125 CC सिंगल सिलेंडर पावरप्लांट के साथ आ रही है। कंपनी ने इसकी कीमत 77,500 रूपये रखी है।
TVS Raider का यह मॉडल कंपनी के बाकी मॉडल्स से काफी अलग होने वाला है। इसका एक्सटीरियर बाइक को स्पोर्टी लुक देता है। बात करें अगर इसके साइड प्रोफाइल की तो इसका फ्यूल टैंक इस बाइक को एक मस्कुलर लुक दे रहा है। जिसके बीच की काली पट्टी इसे स्पोर्टी लुक भी दे रही है। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला बजाज पल्सर 125 और होंडा CB शाइन से होने वाला है।
फ्रंट लुक की बात करें तो इस बाइक में यूनिक LED DRL और एक टेल लैंप भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी इस बाइक में रिवर्स डिजिटल डिस्प्ले का नया फीचर भी दे रही है। इस बाइक का इंजन 11.32PS और 11.2NMका टार्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक की खास बात ये है कि इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स भी दिए जाने वाले हैं।
