टाटा  टिगोर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च, कीमत 11.99 लाख रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 07:39 PM (IST)

ऑटो डेस्क : फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा टिगोर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपए रखी है। टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक तीन वैरिएंट में मिलेगी। टाटा मोटर्स ने नई टिगोर ईवी से 18 अगस्‍त को पेश किया था।

जिपट्रॉन टेक्‍नेलॉजी से होगी लैस 

अपडेटेड टिगोर ईवी जिपट्रॉन टेक्‍नेलॉजी के साथ आएगी। नेक्‍सान ईवी के बाद टाटा मोटर्स की यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जो जिपट्रॉप टेक्‍नोलॉजी पर बेस्‍ड है। 26 Kw लीथियम ऑयन बैटरी पैक से लैस यह इलेक्ट्रिक कार महज 5.7 सेकेंड में 60 kmph की रफ्तार पकड़ लेगी। कंपनी के मुताबिक, नई टाटा टिगोर ईवी तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें टाटा टिगोर EV XE की कीमत 11.99 लाख रुपए, टाटा टिगोर EV XM की कीमत 12.49 लाख रुपए और टाटा टिगोर EV XZ+ की कीमत 12.99 लाख रुपए होगी।

PunjabKesari

सिंगल चार्ज पर 306 किलोमीटर की रेंज 

टाटा टिगोर के इलेक्ट्रिक वर्जन को एक बार फुल चार्ज करने पर 306 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। नई टाटा टिगोर ईवी (new टाटा टिगोर EV) को फास्‍ट चार्जर से 1 घंटे में 0 से 80 % तक चार्ज किया जा सकता है। दूसरी ओर होम चार्जिंग में करीब 8.5 घंटे में यह 0 से 80% चार्ज हो जाएगी। यह कार 15A के सॉकेट से चार्ज की जा सकती है। जो कि हमारे घर और ऑफिस में आसानी से उपलब्‍ध होते हैं।टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में 55kW का इलेक्ट्रिक मोटर और 26kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक होगा, जो कि 74bhp (55kW) तक की पावर और 170Nm तक का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी कार पर 8 साल के साथ 1,60,000 km तक बैटरी की वारंटी देगी।

वॉटर प्रूफ बैटरी सिस्टम मिलेगा

सेफ्टी फीचर्स में हिल एसेंट, हिल डिसेंट कंट्रोल, डुअल एयरबैग्‍स, ABS और EBD के साथ कॉर्नरिंग स्‍टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, यह कार IP67 रेटेड बैटरी पैक और मोटर से लैस होगी। टाटा मोटर्स का दावा है कि नई टिगोर ईवी अब देश की सबसे सेफ इलेक्ट्रिक सेडान कार होगी। बता दें, भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स ने 2017 में कदम रखा।

PunjabKesari

2021 टाटा टिगोर ईवी को मिली 4-स्टार रेटिंग

ग्लोबल NCAP के अनुसार, अपडेटेड टाटा टिगोर ईवी के टेस्ट स्कोर में एडल्ट ऑक्यूपेंट्स के लिए मैक्सिमम 17 में से 12 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट्स के लिए 49 में से 37.24 स्कोर मिला है। जिसकी वजह से कार 4-स्टार रेटिंग में जगह बना पाई। NCAP की टेस्टिंग में टाटा टिगोर ईवी सिर और चेस्ट की सुरक्षा में यह अच्छी मानी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News