Genesis GV60 में दिया जाने वाला है फेस टेक्नॉलाजी का खास फीचर

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 07:41 PM (IST)

ऑटो डेस्क : हुंडई मोटर्स ग्रुप की लग्जरी व्हीकल Genesis GV60 ने  हाल ही में अपनी स्मार्ट को लॉन्च करने की घोषणा की थी। अब कंपनी द्वारा इस कार में शामिल की गई फेस टेक्नॉलाजी के बारे में बताया गया है। यह इस कार का एक खास फीचर होने वाला है। इसकी खासियत यह रहने वाली है इस कार का दरवाज़ा खोलने के लिए आपको चाबी की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली । यह आदमी के चेहरे की पहचान करके ही दरवाज़ा खोल देगी। इसी के साथ गाड़ी की सीट, स्टीयरिंग, इंफोटेनमेंट फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी के जरिए अपने आप सेट हो जाएंगे। हालांकि यह फीचर अंधेरे में भी NIR कैमरे का प्रयोग करके अपना काम कर सकेगा। इसके इलावा आप फिंगरप्रिंट टेक्नॉलाजी की सहायता से भी बायोमेट्रिक स्कैनर का उपयोग करके वाहन शुरू कर सकते हैं। इसके तहत यदि अपनी चाबी भूल भी जाते है तो फिंगरप्रिंट का यूज़ करके आप गाड़ी के दरवाज़े खोल सकते हैं। पर्सनलाइज़ेशन के मामले में यह फीचर काफी अच्छा साबित होने वाला है। कंपनी के अनुसार यह कार 2022 की शुरूआत से ही बाज़ार में उपलब्ध हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News