Redmi Note 8 की सेल आज से शुरू, लॉन्च ऑफर में मिलेंगे ये बैनिफिट्स

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 12:03 PM (IST)

गैजेट डेस्कः शाओमी का Redmi Note 8 आज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। दोपहर 12 बजे से रेडमी नोट 8 की सेल शुरू हो जाएगी। शाओमी इसे अपने वीकली फ्लैश सेल तहत के सेल करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने चार रियर कैमरे के साथ इसे लांच किया था। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। बेहतरीन लांच ऑफर के साथ इसे आज की सेल में खरीदा जा सकता है।

कंपनी ने इस फोन को 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और टॉप-एंड वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है।

PunjabKesari

सेल ऑफर
सेल के लिए यह फोन ऐमजॉन इंडिया Mi होम स्टोर और mi.com खरीदा जा सकेगा।  एयरटेल ग्राहकों इस फोन की खरीद पर डबल डेटा बेनिफिट दिया जाएगा। यह डेटा बेनिफिट 249 रुपये और 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स पर मिलेगा। HDFC डेबिट कार्ड से इसे खरीदने पर 500 रुपये तक का कैशबैक और HSBC कैशकार्ड से शॉपिंग करने पर 5 प्रतिशत का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। वहीं, अगर आप ICICI डिट ईएमआई पर इसे खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपये तक का कैशबैक मिलगा। mi.com से रेडमी नोट 8 खरीदने पर कंपनी एयरटेल यूजर्स को 1120जीबी 4G डेटा मिलेगा।


फोन स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080x2280 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 6जीबी तक के रैम ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ravi Pratap Singh

Recommended News

Related News