Jaguar XF Facelift हुई लॉन्च, जानिए कितनी होगी शुरुआती कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 05:38 PM (IST)

ऑटो डेस्क : जुगआर ने भारत में Jaguar XF Facelift को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 71.6 लाख रुपये से शुरू होकर 76 लाख तक जाती है। कंपनी द्वारा इस फेसलिफ्ट में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। जिससे इस कार को एक स्टाइलिश लुक मिलने वाला है

अगर बात करें इसके एक्सटीरियर की तो इसके फ्रंट पर एक बड़ी ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इसमें अलॉय व्हील्स, एलईडी टेल लाइट्स और एक नया बम्पर भी शामिल किया गया है

एक्सटीरियर के साथ ही इसके इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं। जिसमें 11.4-इंच फ्लोटिंग कर्व्ड टचस्क्रीन वाला नया Pivi प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया 12.3 इंच हाई-डेफिनिशन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील और एसी कंट्रोल नॉब्स को भी शामिल किया है।

PunjabKesari

जुगआर फेसलिफ्ट को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। जुगआर के पेट्रोल वेरिएंट की खास बात यह रहने वाली है कि यह 6.5 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 250kph है। दूसरी ओर डीज़ल वेरिएंट 7.6 सेकंड में 0-100kph  की स्पीड पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 235kph है

जुगआर के इस फेसलिफ्ट वर्जन को पूरी तरह से भारत में ही असेंबल किया गया है। इस कार का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ई-क्लासबीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी ए6 और वोल्वो एस90 से होगा। आप इस कार को 10 लाख रुपये टोकन अमांउट देकर बुक करवा सकते हैं, पर  इसी के साथ इस कार के लिए आपको 6 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News