iPhone में बिना नेटवर्क के भी भेज सकेंगे मैसेज, आने वाला है नया सैटेलाइट फीचर
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 03:38 PM (IST)
नेशनल डेस्क : ऐप्पल अपने यूजर्स के लिए एक नई सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पर काम कर रही है, जिससे आईफोन यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क के भी मैसेज भेज सकेंगे और ऐप्पल मैप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद आईफोन को सैटेलाइट की दिशा में पॉइंट करने की जरूरत भी नहीं होगी।
क्यों लाया जा रहा नया फीचर?
इस फीचर का मकसद आईफोन को इमरजेंसी परिस्थितियों में और अधिक कारगर बनाना है। 2022 में लॉन्च हुए आईफोन 14 में सैटेलाइट के जरिए SOS मैसेज भेजने की सुविधा दी गई थी, जो यूजर्स को उन इलाकों में इमरजेंसी सर्विस या कॉन्टैक्ट से जोड़ती है, जहाँ मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं होता। बाद में इसमें रोड साइड असिस्टेंट जैसी सुविधाएँ जोड़ी गईं। अब ऐप्पल इस सुविधा को मैसेज और ऐप्पल मैप्स ऐप्स तक विस्तारित करने की तैयारी कर रही है।
नई टेक्नोलॉजी पर काम
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप्पल ने इस फीचर के लिए सैटेलाइट ऑपरेटर ग्लोबलस्टार के साथ साझेदारी की है। यही कंपनी ऐप्पल के SOS फीचर के लिए काम करती है। दोनों कंपनियां मिलकर ‘नैचुरल यूज’ फंक्शन को बेहतर बनाने में लगी हैं। इसके लागू होने के बाद यूजर को आईफोन को सैटेलाइट की ओर पॉइंट करने की जरूरत नहीं होगी; फोन पॉकेट, बैग या कार में रखे होने के बावजूद सैटेलाइट से कनेक्ट हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, ऐप्पल अपकमिंग आईफोन में 5G NTN (Non-Terrestrial Network) सपोर्ट भी देगी, जो मोबाइल टावर और सैटेलाइट दोनों के माध्यम से मजबूत नेटवर्क कवरेज सुनिश्चित करेगा।
