OnePlus 9 5G के दाम में 7,000 रुपये तक की भारी कटौती, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 02:56 PM (IST)

गेजेट डेस्क: चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 9 5G की कीमत में कटौती की है। इससे पहले भी इस फोन के दाम कंपनी 5000 रुपये कम कर चुकी है। लेकिन अब दूसरी बार वनप्लस ने इस स्मार्टफोन के दाम में कटौती की है। नई कटौती के बाद वनप्लस 9 5G पहले से ज्यादा किफायती दाम में खरीदने के बाजार में उपलब्ध है। इस फोन को बीते साल मार्च में भारत में लॉन्च किया था।

जानें नई कीमत
OnePlus 9 5G स्मार्टफोन 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ दो वेरियंट में आता है। 8 जीबी रैम वेरियंट को 44,999 रुपये और 12 जीबी रैम वेरियंट 49,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध था।हालांकि, अब इस फोन की कीमत में 7,000 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। जिसके बाद OnePlus फोन के 8 जीबी रैम वेरियंट को 37,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम वेरियंट को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नई कीमतों को कंपनी ने अपनी ऑफिशल साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। स्मार्टफो को आर्कटिक स्काई, विंटर मिस्ट और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

OnePlus 9 5G specifications
OnePlus 9 स्मार्टफोन में 6.55 इंच फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। वनप्लस के इस हैंडसेट में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मोनोक्रोम कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है।OnePlus 9 की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। वनप्लस के इस फोन का डाइमेंशन 160×73.9×8.1 मिलीमीटर और वजन 183 ग्राम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News