फोर्ड ने चेन्नई में फिर शुरू किया इकोस्पोर्ट का प्रोडक्शन, इस साल के अंत तक पूरा करना है टारगेट

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 01:45 PM (IST)

ऑटो डेस्क: हाल ही में फोर्ड कंपनी ने घोषणा की थी कि वह भारत में अपनी कारों के प्रोडक्शन को बंद कर रही है। हाल ही में IANS की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को लगभग 30,000 यूनिट के प्रोडक्शन के टारगेट को इसी साल के अंत तक पूरा करना है। मैनेजमेंट ने इस टारगेट को पूरा करने के लिए चेन्नई स्थित प्लांट में अपनी इकोस्पोर्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्रोडक्शन  का काम फिर शुरू किया है। 

फोर्ड इंडिया ने 9 सितंबर को यह घोषणा की थी कि वह भारत में इस साल की चौथी तिमाही तक सानंद प्लांट में वाहन असेंबली बंद कर देगी और 2022 की दूसरी तिमाही तक चेन्नई में वाहन और इंजन निर्माण को बंद करने वाली है।

PunjabKesari

कंपनी ने यह भी साफ किया कि वह भले ही सानंद में वाहन असेंबली बंद कर रही है पर वह रेंजर मॉडल के लिए पावरट्रेन का प्रोक्शन पहले की तरह ही जारी रखेगी।

बता दें कि फोर्ड द्वारा चेन्नई प्लांट में केवल ईकोस्पोर्ट मॉडल ही बनाया जाता है जबकि फिगो और एस्पायर मॉडल सानंद में बनाए जाते हैं। कम्पनी ने चेन्नई में एंडेवर मॉडल के उत्पादन को भी बंद कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News