असूस का सबसे पावरफुल फोन Asus ZenFone 5Z भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 05:08 PM (IST)

जालंधरः असूस ने भारत में अपने फ्लैगशिप ZenFone 5 सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल Asus ZenFone 5Z को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट- 6GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/256 में पेश किया है। कंपनी ने इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 29,999 रुपए, 32,999 रुपए और 36,999 रुपए रखी है। ग्राहक इसे 9 जुलाई से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकॉर्ट से खरीद पाएंगे।

PunjabKesari

लॉन्च ऑफर के तौर पर ग्राहकों को इस स्मार्टफोन को आई.सी.आई.सी.आई. क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 3,000 रुपए की छूट मिलेगी। साथ ही जियो की ओर से 2,200 रुपए कैशबैक के साथ 100GB अतिरिक्त डेटा भी ग्राहकों को मिलेगा।

PunjabKesari

asus zenfone 5z के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

  • यह स्मार्टफोन 2246 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की बड़ी बेजल लेस फुलएचडी+ नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है
  • यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड वर्ज़न के साथ ही क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करता है।
  • फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
  • ज़ेनफोन 5ज़ेड के बैक पैनल पर फिं​गरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।
  • बेसिक कनेक्टिविटी आॅप्शन्स व कई शानदार फीचर्स के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।


PunjabKesari

असूस ने ज़ेनफोन 5ज़ेड के 6जीबी रैम/64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। इसी तरह फोन का 6जीबी रैम/128जीबी मैमोरी वेरिएंट 32,999 रुपये और 8जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 36,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News