सैमसंग, ब्लैकबैरी और आईबीएम साथ मिलकर बनाएंगे टैबलेट

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2015 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्लीः तीन बड़ी कंपनियां ''सैमसंग, ब्लैकबैरी और आईबीएम'' बहुत जल्द गैजेट की दुनिया में एक टैबलेट लाएंगी जिसका नाम होगा ''सेक्यू टैबलेट''।
 
असल में यह टैबलेट सेक्यू स्मार्ट कंपनी के लिए बनाया जा रहा है, जिसे पिछले साल ब्लैकबेरी ने खरीदा था। सेक्यू टैबलेट के फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी टैब S10.5 जैसा होगा। इसमें सेक्यू स्मार्ट कंपनी के हाई ग्रेड कम्यूनिकेशन सूट के भी फीचर्स होंगे।
 
टैबलेट की एक और खासियत यह होगी कि अगर इसमें कोई गलत प्रोग्राम (मालवेयर) भी इंस्टॉल होता है तो भी टैब में मौजूद सेंसिटिव डेटा सुरक्षित रहेगा। यह टेक्नोलॉजी आईबीएम की ओर से जोड़ी जाएगी। हालांकि, यह टैबलेट आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। इसे सिर्फ नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों के लिए ही बनाया जा रहा है।
 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News