सैमसंग ने लांच किया 4G सेल्फी स्मार्टफोन, पर खरीद नहीं सकते

punjabkesari.in Tuesday, Feb 17, 2015 - 03:41 AM (IST)

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने चुपचाप तरीके से गैलेक्सी ग्रैंड सीरीज का नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। सैमसंग ने गैलेक्सी ग्रैंड मैक्स को ई-कामर्स वेबसाइट स्नैपडील पर लिस्टेड किया गया है। हालंकि अभी इस स्मार्टफोन को खरीदा नहीं जा सकता। कंपनी ने गैलेक्सी ग्रैंड मैक्स की कीमत 15,900 रुपए रखी है।

गैलेक्सी ग्रैंड में 5.25 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी नहीं है। फोन में 1.2GHz पर चलने वाला क्वालकाम स्नैपड्रैगन 410 क्वार्ड कोर प्रोसेसर 1.5GB की रैम के साथ दिया गया है। ग्रैंड मैक्स में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

गैलेक्सी ग्रैंड मैक्स एंड्रायड के 4.4 किटकैट वर्जन पर चलता है। जिसके साथ सैमसंग की टचविज यूआई काम करेगी। कैमरे की बात करें तो फोन में 13MP का रीयर कैमरा एल.ई.डी फ्लैश के साथ और 5 MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी खींचने केदिया गया है। फोन में 2,500 mAh की बैटरी, 3G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि का ऑप्शन दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News