अब गूगल से भी होगा पैसों का लेनदेन

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्लीः सर्च इंजन के नाम से दुनिया में मशहूर गूगल अब रुपए भेजने का जरिया बनने जा रहा है। मोबाइल पेमेंट गेटवे की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कंपनी जल्द ही अपनी ईमेल सर्विस जीमेल के साथ रुपए भेजने की व्यवस्था को शुरू करने जा रही है। 

 
कंपनी ने मनी ट्रांसफर सर्विस का नाम गूगल वॉलेट रखा है और मई 2013 से यह अमेरिका में अपनी सेवाएं दे रही है। इसमें क्रेडिट, डेबिट और लॉयल्टी काडर्स की जानकारियां रहेंगी और जीमेल यूजर्स इससे ऑनलाइन तथा कॉन्टेक्टलेस तकनीक से पेमेंट कर सकेंगे। गूगल वॉलेट का अगला पड़ाव यूनाइटेड किंगडम होगा, इसके बाद बाकी देश।
 
गूगल वॉलेट जीमेल यूजर्स के लिए पूरी तरह से फ्री सर्विस है। इस डिजिटल वॉलेट में आपके सभी काडर्स की जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित तथा गोपनीय रखी जाएगी। वहीं ईमेल से पैसे भेजने के लिए कोई मशक्कत नहीं करना पड़ेगा। ईमेल के कंपोज बॉक्स में अटैचमेंट के पास ही एक और आइकन दिया गया है, जिसमें क्लिक करके रकम ट्रांसफर की जा सकेगी।
 
गूगल वॉलेट में उपलब्ध धनराशि एक प्रीपेड अकाउंट से संचालित होगी, जिसमें बैलेंस रखना होगा। जब यूजर्स अपने जीमेल अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करेंगे, तो इसी प्रीपेड अकाउंट से रकम कटेगी। इस सुविधा में यूजर किसी के खाते में भी रकम ट्रांसफर कर सकेगा।
 
गूगल वॉलेट को 2011 में लांच किया गया था, लेकिन अमरीका में इसे 2013 में उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया। इस नियमन फ्रॉड मॉनिटरिंग सर्विस तथा गूगल वॉलेट प्रोटेक्शन गारंटी के तहत किया जाता है। गूगल वॉलेट जीमेल के साथ इंटीग्रेटेड सेवा है। इस सर्विस को पिन नंबर से लॉक भी किया जा सकता है। 
 
इससे उन लोगों को भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकेगा, जिनके पास जीमेल अकाउंट नहीं है। जीमेल से पैसा ट्रांसफर करने के लिए अटैचमेंट पेपरक्लिप पर $ (डॉलर) या £ (ब्रिटिश पाउंड) के आइकन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद सेंड बटन क्लिक करना होगा। 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के यूजर्स ही इस सर्विस को उपयोग कर सकेंगे। रकम प्राप्त करने के लिए गूगल वॉलेट एप्प का होना जरूरी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News