देश में टैबलेट उपयोक्ताओं की संख्या 2015 में 4 करोड़ हो जाएगी

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2015 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत टैबलेट के लिए विश्व का सबसे अधिक तेजी से बढ़ता बाजार है और उम्मीद है कि इस साल टैबलेट उपयोक्ताओं की संफ्या बढ़कर 4 करोड़ हो गई। हालांकि फैबलेट की लोकप्रियता बहुत अधिक नहीं होगी। यह बात ई मार्केटर ने कही। फैबलेट एक उपकरण है जिसकी स्क्रीन का आकार पांच से सात इंच होता है। 
 
कंपनी का आकलन है कि विश्व में सबसे बड़े इंटरनैट बाजारों में से एक, भारत में टैबलेट के उपयोक्ताओं की संख्या 2015 में 24.8 प्रतिशत बढ़कर 4.04 करोड़ हो जाएगी। रपट में कहा गया कि इस आंकड़े में वे सभी व्यक्ति शामिल हैं जो इस साल कम से कम महीने में एक बार भी टैबलेट का उपयोग करेंगे चाहे उनके पास उपकरण हो या न हो। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News