Wonder Women Review : दिल को छू लेगी गर्भवती महिलाओं की ''वंडर वूमेन'', मां बनने तक के सफर में एक साथ चलती दिखी कई महिलाएं

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 12:04 PM (IST)

Rating :  4.5

Cast : निथ्या मेनन(Nithya Menen), पार्वती थिरुवोथु(Parvathy Thiruvothu),  पद्मप्रिया जानकीरमन(Padmapriya) , सयोनारा फिलिप (Sayanora Philip), अर्चना पद्मिनी (Archana Padmini), अमृता सुभाष (Amruta Subhash)  

Director : अंजलि मेनन (Anjali Menon)

महिलाओं पर कई तरह की फ़िल्में बनी ,हर फिल्म में हमें हर बार एक महिला का अलग ही रूप देखने को मिला लेकिन अब सोनी लिव जिस नयी फिल्म को लेकर आया है उसमें महिला नहीं बल्कि कई सारी महिलाओं को दिखाया गया है उनके जिस रूप को इस फिल्म में दिखाया गया है वो आज हर किसी का दिल छू रहा है और इसका नाम है वंडर वूमेन , जो आज रिलीज़ हो चुकी है दरअसल इस फिल्म में अलग अलग जगह से आई कई गर्भवती महिलाओं को एक छत के नीचे रखा गया जहाँ से उन्होंने अपने जीवन के एक नए सफर की शुरुआत की। फिल्म में मुख्य किरदारों में निथ्या मेनन,पार्वती थिरुवोथु, पद्मप्रिया जानकीरमन, सयोनारा फिलिप, अर्चना पद्मिनी , अमृता सुभाष नज़र आ रही हैं फिल्म निर्देशन अंजलि मेनन ने किया है, जो 4 साल बाद निर्देशक के रूप में लौटी हैं।

कहानी –

इस फिल्म की कहानी बाकी फिल्मों से बिलकुल हटकर है इसमें सारा फॉक्स महिलाओं पर ही रखा गया है और वो भी उनपर जो माँ बनने वाली है , कहानी इन्ही महिलाओं के बीच एक नया रिश्ता बनने की है कि कैसे अलग अलग जगहों से आई ये महिलाएं एक छत के नीचे बहुत कुछ नया सीखती हैं ख़ास तौर पर जीवन से निपटने के तरीके, वहीँ गर्भावस्था और उनकी नई दोस्ती उन्हें एक साथ बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.

एक्टिंग –

जितनी इस फिल्म की कहानी अलग है उतना ही किरदारों का अभिनय भी शानदार है हर कोई अपने किरदार में एक दम ढला हुआ नज़र आया, सभी के चेहरे पर वो ही माँ की ममता भी महसूस हो रही है जो हर माँ अपनी गर्भावस्था में महसूस करती है, नोरा के रूप में निथ्या मेनन, मिनी के रूप में पार्वती थिरुवोथु, वेनी के रूप में पद्मप्रिया जानकीरमन, साया के रूप में सयोनारा फिलिप, ग्रेसी के रूप में अर्चना पद्मिनी और जया के रूप में अमृता सुभाष बिलकुल फिट बैठ रही हैं।

रिव्यू –

फिल्म में अलग अलग जगहों और अलग-अलग माहौल से आई इन महिलाओं के बीच एक रिश्ता और जीवन से निपटने के तरिके को बखूबी दिखती है ख़ास बात ये है कि इसकी कहानी इतनी दमदार है कि ये हर किसी के दिल को छू लेने वाली है , फिल्म में सभी अदाकारों ने तो अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन किया है है बल्कि इसका स्क्रीनप्ले और कहानी,डायलॉग हर चीज़ बहुत ही खूब है।  इसमें कई इतने भावुक सीन रखे गए हैं जो आपकी आँखों को ज़रूर नम कर देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk

Related News