विक्कास मानकतला की दमदार वापसी: ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में स्पेशल एजेंट बनकर मचाया धमाल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 04:34 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक स्पेशल एजेंट के रूप में उनकी परफॉर्मेंस ने न सिर्फ दर्शकों को प्रभावित किया, बल्कि उनकी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और एक्टिंग रेंज को भी उजागर किया।
विक्कास मानकतला ने कहा, "नीरज सर के साथ 'स्पेशल ऑप्स 2' पर काम करना मेरे लिए एक ऐसा सपना था जिसे मैं पिछले 14 सालों से संजोए हुए था। जब मैंने पहली बार 'ए वेडनेसडे' देखी थी, तभी से मैं उनके निर्देशन का कायल हो गया था। उस समय इंडस्ट्री में नया था और बस यही सोचा था कि कभी उनके साथ काम कर पाऊं। जब मैं 'स्पेशल ऑप्स 2' के सेट पर पहुंचा, वो पल बेहद असल और भावुक था। नीरज सर के साथ सीखने और काम करने का मौका मेरे लिए उन सभी सालों की मेहनत और उम्मीदों का साकार रूप था।"
‘स्पेशल ऑप्स 2’ में विक्कास की भूमिका ने उनके टेलीविज़न शो ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ के दिनों की याद ताज़ा कर दी। वहां भी उन्होंने एक एनडीए कैडेट की भूमिका निभाई थी और अब लगभग दो दशक बाद, वह फिर एक बार वर्दी में उतने ही फिट और प्रभावशाली नजर आए हैं। उनकी यह वापसी पुराने फैंस के लिए एक खास तोहफा साबित हुई है।
विक्कास ने निर्देशक नीरज पांडे की बारीकियों से भरी निर्देशन शैली की खूब सराहना की है। उन्होंने कहा, “नीरज सर की विज़न और निर्देशन में जो परफेक्शन है, उसने मुझे किरदार की गहराई को समझने और उसे ईमानदारी से निभाने में बहुत मदद की। वह सचमुच एक जीनियस हैं, जिनके साथ काम करना अपने आप में सीखने जैसा है।”
रिलीज के बाद से ही विक्कास के एक्शन सीक्वेंस को दर्शकों की जबरदस्त सराहना मिल रही है। उनकी फुर्ती, एक्शन में टाइट टाइमिंग, और किरदार के प्रति समर्पण ने उन्हें एक भरोसेमंद और ताकतवर स्पेशल एजेंट के रूप में स्थापित कर दिया है। दर्शक इस नए ‘एजेंट अवतार’ को खूब पसंद कर रहे हैं।