कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ पर प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन, कहा- ''देखना बनता है''
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 04:52 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कपिल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मल्टीकल्चरल मैरिटल कन्फ्यूजन, कपिल के सिग्नेचर वन-लाइनर्स और भरपूर कॉमेडी से भरे इस सीक्वल ने दर्शकों के बीच पहले ही उत्साह पैदा कर दिया है। ट्रेलर में कपिल की कॉमिक टाइमिंग एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही है।
प्रियंका चोपड़ा ने की तारीफ
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की सराहना करते हुए लिखा— ये तो देखना बनता है! इसके साथ ही कपिल शर्मा और उनकी टीम को बधाई भी दी। प्रियंका के इस कमेंट के बाद फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।

फिल्म का निर्माण और रिलीज
फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है। इसे रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने प्रोड्यूस किया है, वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से। यह फैमिली एंटरटेनर 12 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।
