‘वध 2’ के नए पोस्टर्स जारी, बस दो महीने बाद पर्दे पर लौटेगी पावरफुल जोड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर वध 2, जिसे जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है, 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में तेजी से जगह बना रही है। लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स के बैनर तले बनी यह स्पिरिचुअल सीक्वल, वध की आत्मा को बरकरार रखते हुए एक नई कहानी में इन दिग्गज कलाकारों को नए किरदारों में पेश करती है पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “कभी-कभी जो दिखता है, वही पूरी सच्चाई नहीं होता

वध 2 के नए पोस्टर्स जारी
फिल्म के रिलीज़ में अब सिर्फ दो महीने बचे हैं और इसी बीच मेकर्स ने वध 2 के नए पोस्टर्स जारी कर उत्सुकता और बढ़ा दी है, जो दर्शकों के लिए एक खास तोहफा बनकर आए हैं। दमदार लीड जोड़ी को दर्शाते इन आकर्षक पोस्टर्स ने दर्शकों को एक प्रभावशाली सिनेमाई अनुभव का अहसास पहले से ही करा दिया है।

हमारे लिए यह भी दिलचस्प है कि नए पोस्टर्स 9 दिसंबर 2025 को ही रिलीज़ किए गए, ठीक वही तारीख जब 2022 में पहली वध रिलीज़ हुई थी। इस अनपेक्षित मेल ने फ्रेंचाइज़ी के फैंस के लिए इसमें एक हल्का-सा पुरानी यादों से जुड़ा पल जोड़ दिया है।

56वें IFFI 2025 में दिखाए जाने के बाद सराहना }
वध 2 को 56वें IFFI 2025 में दिखाए जाने के बाद से ही खूब सराहना मिल रही है। गाला प्रीमियर सेक्शन में इसकी स्क्रीनिंग हाउसफुल रही और दर्शकों ने तालियों और सच्ची तारीफ के साथ फिल्म को रिस्पॉन्स दिया। इस रिस्पॉन्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संजय मिश्रा और नीना गुप्ता भारत के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से क्यों गिने जाते हैं। लव फ़िल्म्स के बैनर तले बनी वध 2 को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि लव रंजन और अंकुर गर्ग इसके निर्माता हैं। फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Reetu sharma

Related News