शाहिद कपूर स्टारर "देवा" के पोस्टर में छुपे हैं कहानी के अनकहे राज! इनसाइडर ने बताई खास बात

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर देवा अब बड़े पर्दे पर अपनी धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है। यह फिल्म शाहिद कपूर को एक बार फिर से एक्शन से भरपूर अंदाज में पेश कर रही है, और पूजा हेगड़े की मौजूदगी इसे और भी खास बना रही है। देवा का क्रेज बढ़ाने के लिए ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स ने शानदार पोस्टर्स, एक धमाकेदार टीज़र और पहला गाना "भसड़ मचा" जारी किया है, जिससे फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। ट्रेलर ने पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, और इसके शानदार विजुअल्स और सीक्वेंस ने दर्शकों का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

फिल्म के पहले लुक ने भी दर्शकों को आकर्षित किया, खासकर शाहिद कपूर के पीछे दिखाई दे रही महान अभिनेता अमिताभ बच्चन की ग्रैफिटी को देखकर। इस लुक को लेकर एक इंडस्ट्री इंसाइडर का कहना है कि यह ग्रैफिटी सिर्फ एक डिज़ाइन नहीं, बल्कि फिल्म की कहानी और टोन को रेखांकित करती है। शाहिद के रग्ड और रॉ लुक के साथ यह ग्रैफिटी दर्शकों को कुछ छुपे हुए संकेत देती है, जिससे फिल्म के प्लॉट को लेकर जिज्ञासा और बढ़ जाती है। 

फिल्म के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज़ ने इस ग्रैफिटी के महत्व को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा, "मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन हूं, इसलिए मैंने फिल्म में उनकी ग्रैफिटी को शामिल करने का निर्णय लिया। यह ग्रैफिटी और उनका आभा फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जब आप देवा देखेंगे, तो आपको समझ में आएगा कि यह एलिमेंट क्यों जरूरी है।"

देवा का ट्रेलर और गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गए हैं। फैंस इसके एक्शन और एक्साइटमेंट की भरपूर तारीफ कर रहे हैं, और शाहिद कपूर के पावरफुल कमबैक ने सभी की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। फिल्म का ट्रेलर एक मसाला एंटरटेनर की झलक पेश करता है, जिसमें हाई-एनर्जी एक्शन सीन्स और शाहिद-पूजा की बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है।

मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज़ द्वारा निर्देशित देवा एक शानदार एक्शन थ्रिलर है, जिसे ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, और दर्शकों को इस धमाकेदार फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News