सितारे जमीन पर के डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना ने आमिर खान के साथ अपने खास जुड़ाव पर की बात
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 08:21 PM (IST)

नई दिल्ली। 2007 की सुपरहिट तारे ज़मीन पर का स्पिरिचुअल सीक्वल सितारे ज़मीन पर जबसे अनाउंस हुआ है, तबसे इसे लेकर फैंस में जबरदस्त बज़ है। आमिर खान की ये फिल्म लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ा रही है। कल इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जो हंसी, खुशी और प्यार से भरी एक दिल छू लेने वाली कहानी का झलक दिखा रहा है। ट्रेलर आते ही लोगों का दिल जीत रहा है, और अब फिल्म के लिए बेसब्री और बढ़ गई है।
ट्रेलर को हर तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बार आमिर खान एक कोच के किरदार में नजर आएंगे। सुपरस्टार एक और दिलचस्प रोल के साथ लौट रहे हैं, और डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना इसे लेकर काफी खुश हैं। उन्होंने आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है।
सितारे ज़मीन पर के डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना ने सोशल मीडिया पर सेट से आमिर खान के साथ कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने आमिर को अपना इंस्पिरेशन बताते हुए उनके साथ काम करने का मौका मिलने पर दिल से आभार जताया और अपनी खुशी भी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है –
"आमिर सर, हर चीज़ के लिए दिल से शुक्रिया।
"सच और साहस है जिसके मन में, अंत में जीत उसी की रहे।"
जब पहली बार लगान में आपको बड़े पर्दे पर देखा, तारे ज़मीन पर देखते वक्त आंखें नम हो गईं, और दंगल में जब बेटी बूढ़े बाप को मात देती है, तब दिल को छू जाने वाला वो पल...
और आज, आपके बगल में बैठने का मौका मिलना...
आपके लिए इज्ज़त, प्यार और सम्मान हजार गुना बढ़ गया है।
आप में एक अनोखी बात है - खुद पर यकीन रखना।
लेकिन उससे भी बढ़कर, दूसरों पर भरोसा करना।
आप लगातार लोगों पर विश्वास जताते हैं, उन्हें बढ़ने का मौका देते हैं।
जब आप सफल होते हैं, तो सिनेमा की जीत होती है और फिल्ममेकर्स को उम्मीद और हिम्मत मिलती है।
प्यार और इज्ज़त,
आप सच में अनमोल हो, AK सर!
@aamirkhanproductions #SitaareZameenPar"
इसके अलावा, आमिर खान प्रोडक्शंस अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर से 10 नए चेहरों को लॉन्च कर रहा है, जिनमें आरोष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने पहले शुभ मंगल सावधान जैसी हिट फिल्म बनाई थी। अब वे आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट में वापसी कर रहे हैं, जिसमें खुद आमिर खान लीड रोल में हैं।
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।