आमिर खान स्टारर ''सितारे जमीन पर'' के चमकते सितारे आशीष पेंढसे से मिले

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आमिर खान की 'सितारे जमीन पर', जो उनकी 2007 की सुपरहिट 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल है, इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है। ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। हर कोई एक बार फिर प्यार, हंसी और इमोशन्स से भरी इस खूबसूरत कहानी का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। इस बार फिल्म में कुछ नए चेहरे हैं, जो पहली बार बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने वाले हैं। इन यंग डेब्यूटेंट्स ने ट्रेलर में ही अपनी मासूमियत और जोश से सबका दिल जीत लिया है। यही वजह है कि फिल्म को लेकर क्रेज और भी बढ़ गया है।

अब वो खास पल आ गया है, जब 'सितारे जमीन पर' के इन नए चमकते सितारों से फॉर्मली मिलवाने का वक्त है। तो, मिलिए गुड्डू, सुनील, शर्मा जी, करीम, लोटस, बंटू, सतबीर, राजू, गोलू और हरगोविंद से जो एक जोशीले और जिंदादिल यंगस्टर्स की टोली है, जिन्हें उनके पैशनेट कोच गुलशन गाइड कर रहे हैं। ये सब मिलकर हंसी, मस्ती और चैलेंज से भरे अनमोल पलों से भरी एक यादगार कहानी लेकर आ रहे हैं, जो हर दिल को छू जाएगी।

'सितारे जमीन पर' की कास्ट से मिलवाते हुए मेकर्स ने लिखा, "अनफिल्टर्ड, अनएडिटेड और अनस्क्रिप्टेड... मिलिए हमारे सितारे सुनील से #SitaareZameenPar ट्रेलर आउट अब। लिंक बायो में। 20 जून को सिनेमाघरों में।"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे ज़मीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News