TVF फाउंडर अरुणाभ कुमार का पत्नी श्रुति और बेटी मिशा को बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला संदेश
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 06:49 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अरुणाभ कुमार, जो TVF (द वायरल फीवर) के विज़नरी फाउंडर हैं, हमारे कंटेंट इंडस्ट्री में वाकई एक मज़बूत ताकत की तरह खड़े दिखते हैं। उनकी लगातार मेहनत, न झुकने वाली इच्छा शक्ति, निजी त्याग और अच्छी कहानियों पर पक्के भरोसे ने मिलकर एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बनाया है, जिसने हमारी पीढ़ी को सबसे आइकॉनिक और कल्ट-पसंदीदा शो दिए हैं। हम जब उनके सफ़र को देखते हैं, तो साफ़ समझ आता है कि वो सिर्फ़ भारत के सबसे बड़े कंटेंट प्रोडक्शन हाउस में से एक के पीछे का दिमाग़ ही नहीं हैं, बल्कि दिल से एक बेहतरीन फैमिली मैन भी हैं। यह बात हमें उनके उस इमोशनल नोट से भी महसूस होती है, जो उन्होंने अपनी पत्नी, श्रुति रंजन, और अपनी बेटी, मिशा जिनका बर्थडे वीक भी साथ आता है के लिए लिखा है।
अपने सोशल मीडिया पर अरुणाभ ने अपनी पत्नी और बेटी की कुछ बहुत प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, ताकि उनके जन्मदिन को खास बनाया जा सके। उन्होंने कैप्शन में एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा 'हैप्पी बड्डे टू यू मम्मा और मिशा, एक और साल बीत गया और तुम दोनों का बर्थडे भी एक ही हफ़्ते में आ गया… और मम्मा के लिए तुमने जो प्यारा कार्ड बनाया है, वो सच में बहुत अच्छा है। मैं ब्रह्मांड का शुक्रिया करता हूँ कि मुझे तुम दोनों जैसी खुशी मिली। और जब मैं तुम्हें कभी-कभी थोड़ा बड़ा होता देखता हूं तो बस यही लगता है कि काश मैं हमेशा तुम दोनों के साथ खेल पाता और तुम्हारी मुस्कान और वो खिलखिलाती हंसी हमेशा देख पाता…मिशा, प्लीज़ हमेशा मेरी छोटी बच्ची बनी रहना। और हाँ, पार्टी बाकी है तुम्हारे सारे दोस्तों के साथ जैसे ही पापा ठीक हो जाएंगे।ट
अरुणाभ की TVF ने पंचायत, कोटा फ़ैक्टरी, गुल्लक, परमानेंट रूममेट्स, TVF पिचर्स, TVF ट्रिपलिंग और कई दूसरे हिट शो बनाए हैं, जिन्हें भारत ही नहीं, दुनिया भर में खूब सराहना और पहचान मिली है।
TVF एक ऐसा कंटेंट क्रिएटर है जो सबसे अलग इसलिए दिखता है क्योंकि इसके शो अलग-अलग भाषाओं में दोबारा बनाए गए हैं, और फिर भी हर भाषा का अपना रंग और स्थानीय अंदाज़ बना रहा। जैसे परमानेंट रूममेट्स को तेलुगू में कमिटमेंटल (2020) के रूप में बनाया गया, फिल्म्स को तेलुगू में थरगथी गाधी दाती (2021) के रूप में, हॉस्टल डेज़ का तमिल रीमेक एंगा हॉस्टल (2023) आया और तेलुगू में हॉस्टल डेज़ (2023)। वहीं पंचायत का तमिल में थलाइवेटियान पालयम (2024) और तेलुगू में शिवरापल्ली (2025) के नाम से रीमेक बना।
