Interview: 8 साल बाद टीवी पर लौटे शरद केलकर, ‘तुम से तुम तक’ में निभा रहे हैं अनोखा किरदार

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 06:56 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ज़ी टीवी अपने दर्शकों के लिए एक नई और दिल को छू जाने वाली प्रेम कहानी लेकर आया है तुम से तुम तक। जो आज के समय के एक अलग और खास रिश्ते को बेहद संवेदनशीलता से पेश करता है। इस सीरियल की कहानी अनु और आर्यवर्धन की जिंदगी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। अनु एक 19 साल की साधारण मध्यमवर्गीय लड़की है, जबकि आर्यवर्धन 46 साल के एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और सफल बिज़नेस टायकून हैं। उम्र, सामाजिक स्तर और सोच के फर्क के बावजूद, इन दोनों के बीच एक ऐसा रिश्ता पनपता है जो हर सामाजिक मान्यता और परंपरा को चुनौती देता है। यह  शो 7 जुलाई से हर रात 8:30 बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। शो के बारे में स्टारकास्ट शरद केलकर, वंदना पाठक, सोमा राठौर और निहारिका चौकसे ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स/जगबाणी/हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश...

शरद केलकर

सवाल: अक्सर एक्टर ओटीटी या फिल्में करने के बाद वापस टीवी पर नहीं लौटते आप 8 साल बाद वापसी कर रहें है क्या कहेंगे इस पर?

मैंने 2011 में फिल्में करनी शुरु की थी तब भी मैं टीवी कर रहा था। फिल्मों के साथ मैंने टीवी पर एजेंट राघव भी किया इसके अलावा कोई लौट के आया भी किया। उसके बाद फिल्मों में व्यस्थतता हो गई तो टीवी नहीं किया। मेरा मानना है कि अगर मैं कमिट कर रहा हूं तो वो काम पूरा करुं फिर और फिर शो के लिए समय ज्यादा चाहिए होता था तो फिर थोड़ा मुश्किल होता था क्योंकी फिर आप बाकी चीजें कर नहीं सकते। फिर कोविड आ गया। मैं हमेशा यही कहता हूं कि मेरे लिए मीडियम जरुरी नहीं है मेरे लिए अभिनय ज्यादा जरुरी है। ये शो भी जब मेरे पास आया था तो मुझे कहानी पसंद आई थी लेकिन मैंने मना कर दिया था क्योंकी मेरे पास समय नहीं था लेकिन फिर बाद में इसकी शुरुआत की और मैं इसका हिस्सा बना।

सवाल: 'तुम से तुम तक' करने की कोई खास वजह?

मुझे इस शो की कहानी पसंद आई थी। यह एक लव स्टोरी है जिसमें बहुत सारे सस्पेंस और थ्रिल भी है तो वो मुझे काफी इंट्रस्टिंग लगा। मैंने पिछले कुछ सालों में डिटेक्टिव या कॉप के रोल ज्यादा किए हैं फिर जब लव स्टोरी करने का मौका मिला तो मेरा भी मन किया करने का। इसके साथ ही कास्ट और मेकर्स बहुत अच्छे हैं। कॉन्टेंट ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन जिनके साथ काम करना है वह अच्छे होने चाहिए। जब आप घर लौटते हैं तो अच्छे मन से लौटते हैं कि मैं अच्छा काम और अच्छे लोगों के साथ काम करके आया हूं।

सवाल: आप हमेशा ऐसी भूमिकाएं चुनते हैं जो आपको चुनौती देती हैं क्या कोई खास किरदार जिसने आप पर बहुत प्रभाव डाला हो?

मेरी लाइफ में मुझे एक ही किरदार ने काफी नकारात्मक तरीके से प्रभावित किया था। मैंने एक फिल्म की थी ऑपरेशन रोमियो क्योंकी कई बार जैसे विचार कभी आपके मन में नहीं आए फिर वैसा किरदार आपको करना पड़ जाए तो बहुत कष्ट होता है। तो उस दौरान मैं बहुत परेशान हुआ जब मैंने ये फिल्म की थी।

सवाल: 8 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं आपको अब तुम से तुम से क्या उम्मीदें है?

मुझे लगता है कि मैंने काम कैसा किया है वो मेरे लिए महत्वपूर्ण है रिजल्ट मेरे लिए उतना जरुरी नहीं है। प्रक्रिया जरुरी है कोई भी माध्यम हो मैं पूरी शिद्दत से काम करता हूं मैं यह नहीं सोचता कि फिल्म है या टीवी। मैं अपनी साफ नीयत से काम करता हूं।

वंदना पाठक

सवाल: लंबे समय के बाद टीवी कर रही हैं तो क्या कुछ चुनौतीपूर्ण लगा?
हां थोड़ा चुनौतीपूर्ण तो लगता ही है क्योंकी अब आदत छूट गई है इतने घंटे एक साथ काम करने की। अब फिर से शुरु करने जा रही हूं। लेकिन एक बार फिर टीवी पर वापसी करके बहुत खुश हूं और अच्छा लग रहा है।

सवाल: आपको इस शो के लिए सबसे ज्यादा किस चीज ने आकर्षित किया जिसके बाद आपने शो के लिए हां की?
इस शो के मेकर्स प्रतीक और पार्थ के साथ मेरा पुराना रिश्ता है इनके साथ एक ऐसा जुड़ाव है कि मैं चाह कर भी न नहीं कर सकती हूं। मेरा लास्ट शो भी इनके साथ ही था इसके अलावा इस शो की कहानी बहुत अच्छी है। मैंने पहले कभी ऐसी कहानी की नहीं हैं एक ही तरह के कई सारे शो बनते हैं लेकिन यह कुछ अलग है इसमें हर किरदार इमोशनली स्ट्रॉग है। मेरा जो रोल है मैंने पहले इस तरह का रोल नहीं किया है। मेरे किरदार की कई बातों ने मुझे आकर्षित किया। बहुत सारे लेयर्स है शो में जो आगे जाकर खुलेंगे।

सवाल: इस शो में हीरो-हिरोइन की उम्र के बीच उम्र का लंबा फासला है क्या इस से सामाजिक तौर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा?
हां, इस शो में अनु और आर्या के बीच एक लंबा उम्र का फासला है लेकिन मुझे लगता है कि अब जो दर्शक हैं उन्हें पता है कि यह एक सीरियल है एक कहानी है और हम इसे प्रमोट नहीं कर रहे हैं। लेकिन यह जो सीरियल है केवल एक उम्र के फासले वाली लव स्टोरी नहीं है। जब कहानी देखेंगे तो तो आपको सिर्फ ये उम्र का फासला नहीं दिखेगा। शो देखने के बाद जब कहानी शुरु होगी तो इसकी कई परते खुलेंगी। कहानी का एक बैकग्राउंड हैं कहानी केवल  19 साल की लड़की और 46 साल के आदमी के बीच शादी तक सीमित नहीं है।

सोमा राठौड़

सवाल: आप तुम से तुम तक शो का हिस्सा कैसे बनीं?
इस शो की शुरुआत कुछ इस तरीके से हुई कि मुझे किसी और चैनल के लिए ऑडिशन का कॉल आया था लेकिन जो इस शो के मेकर्स हैं अभिरुप जी, रेखा जी तो उन्होंने जब मेरा ऑडिशन देखा तो उन्होंने मुझे वहां से बुला लिया और कहा कि आप हमें हमारे जी वाले शो में चाहिए। 

सवाल: इस शो में अपने किरदार की खासियत बताइए?
इस शो में मेरा किरदार ऐसा है जिसमे कई सारे फ्लेवर्स हैं बाकि सब का एक जोन हैं मेरे किरदार में वह हसांती भी है रुलाती भी है और गुस्सा भी करती है भावुकता भी है। पुष्पा का जो किरदार है उसमें मल्टीपल जोन हैं। तो मुझे पुष्पा के किरदार से प्यार है।

सवाल: आप स्क्रीन पर कॉमेडी के अलावा और क्या करना चाहती हैं?
अभी तक तो मैं सिर्फ कॉमेडी करती आईं हूं लेकिन इसके अलावा अगर मैं कहूं तो मैं नैगेटिव किरदार करना पंसद करूंगी। एक विलन वाला रोल करने में मुझे बहुत मजा आएगा और मैं चाहती हूं कि दर्शक मुझे विलन के रुप में भी पसंद करें और मुझे लगता भी है कि नैगेटिव किरदार निभाकर भी लोगों की फेवरेट रहूंगी।

निहारिका चौकसे 

सवाल: आप तुम से तुम तक का हिस्सा कैसे बनीं इसकी शुरुआत कैसे हुई?
मैं इसी चैनल में दूसरा शो करने वाली थी फिर मुझे जब इस शो की कास्टिंग के लिए पता चला अपनी दोस्त से जो इसमें किसी और किरदार के लिए ऑडिशन कर रही थी तो उसने बोला तुम्हारा नहीं होगा क्योंकी हीरो बहुत बड़े हैं। फिर मैंने बोला कि एक बार पूछ कर तो देख ही सकती हूं। तो मैंने प्रतीक सर को मैसेज किया तो उन्होंने कहा अगर तुम ऑडिशन दोगी तो मुझे खुशी होगी। मैं और प्रतीक सर लंबे समय से एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं और मुझे बहुत टाइम से इनके साथ काम करना था फिर इस तरह पूरा सिलसिला शुरु हुआ और मैं इस शो का हिस्सा बनीं।

सवाल: अपने करियर के शुरुआती दौर में शरद केलकर जैसे अनुभवी अभिनेता के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
मुझे बहुत अच्छा लग रहा है शरद सर के साथ काम करके क्योंकी जितनी मेरी उम्र नहीं है उससे ज्यादा इस क्राफ्ट में उन्होंने अपना समय दिया है। उनसे रोज मैं कुछ न कुछ नया सीखती थी और काम के साथ-साथ एक तरह से टीचिंग भी मिले इससे अच्छा और क्या हो सकता है।

सवाल: आप में और अनु में क्या समानताएं हैं और अनु के किरदार से आप क्या अपनाना चाहेगी।
मुझमें और अनु में काफी सारी समानताएं हैं। हम दोनों ही काफी इमोशनल हैं। मैं थोड़ी चीजों को लेकर प्रैकटिकल हूं लेकिन अनु हर चीज दिल से सोचती है। अनु की कुछ चीजें  मैं अपना रही हूं। अनु बहुत ही प्यारी लड़की है। मुझे लगता है कि अगर आप अपने किरदार से कुछ सीख सको तो उससे अच्छा क्या ही होगा क्योंकी आप उसे रोज जी रहे हो। अनु अपने एक-एक पैसे का हिसाब रखती है अनु को पैसों की भी कीमत पता है तो मैं उसकी वो आदत अपनाना चाहूंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News