कांतारा दैवा किरदार की नकल पर बवाल, Ranveer Singh के खिलाफ शिकायत दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 05:36 PM (IST)

बाॅलीवुड डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत बेंगलुरु के अधिवक्ता प्रशांत मेटल ने दायर की है। आरोप है कि रणवीर ने 28 नवंबर को गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में मंच पर अपने संबोधन के दौरान फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के उल्लल्थी दैवा सीन का मज़ाक उड़ाया। 

शिकायत में कहा गया है कि रणवीर सिंह ने फिल्म और अभिनेता रिषभ शेट्टी की तारीफ करते हुए उल्लल्थी दैवा को राक्षस और महिला भूत बताया, जिससे धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचा। अधिवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि अभिनेता ने दैवा के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां कीं, जो सांस्कृतिक और धार्मिक संवेदनाओं के खिलाफ हैं।

यह भी पढ़ें - दो परिवार, छह बच्चे… धर्मेंद्र की 450 करोड़ की संपत्ति पर सनी देओल ने कर दिया बड़ा फैसला

यह घटना उस समय हुई जब रणवीर सिंह ने फिल्म की तारीफ करते हुए मंचीय संबोधन दिया। हालांकि, शिकायत दर्ज के एक दिन पहले रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी शिकायत के बाद पुलिस अब इस मामले की जांच करेगी कि क्या रानवीर सिंह के बयान से कानून के तहत कोई उल्लंघन हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News