''द साबरमती रिपोर्ट'' ट्रेलर ने रिलीज के 24 घंटों में पाए 16 मिलियन व्यूज, यूट्यूब पर कर रहा है टॉप पर ट्रेंड

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के इतिहास को नया मोड़ देने वाली एक घटना की सच्चाई जानने के लिए तैयार हो जाइए। द साबरमती रिपोर्ट का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और यूट्यूब पर 24 घंटे से ज़्यादा समय से ट्रेंड कर रहा है। साथ ही इसे सभी प्लैटफ़ॉर्म पर 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर ने लोगों में चर्चा शुरू कर दी है, अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं और  इसे इसकी साहसिक कहानी के लिए सराहना भी मिल रही है!

बालाजी मोशन पिक्चर्स ने यूट्यूब पर 16 मिलियन व्यूज की जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसका कैप्शन है, "सच बोलने पर दुनिया सुनती है! #TheSabarmati रिपोर्ट ट्रेलर यूट्यूब पर 24 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेंड कर रहा है और सभी प्लेटफॉर्म्स पर 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Balaji Motion Pictures (@balajimotionpictures)

 

 

फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा ने सच की तलाश में जुटे पत्रकारों की भूमिकाओं को गहराई और सच्चाई के साथ निभाया है। उनके पात्र न्याय की खोज में लगे ऐसे लोगों के रूप में पेश किए गए हैं, जो घटना की सच्चाई उजागर करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। मैसी, खन्ना और डोगरा की शानदार परफॉर्मेंस और ट्रेलर की दमदार प्रस्तुति से ऐसा लग रहा है कि द साबरमती रिपोर्ट इस घटना की एक दिल को छू लेने वाली, लेकिन असल सच्चाई पेश करेगी।

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News