फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के निर्माताओं ने अपना पहला गीत ‘धन ते नान जिंदगी’ किया रिलीज़

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 01:47 PM (IST)

मुंबई। काजोल और विशाल जेठवा स्टारर ‘सलाम वेंकी’ के ट्रेलर ने दर्शकों के दिल को छू लिया है और ट्रेलर देखने के बीद दर्शकों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए हैं। निर्माताओं ने अब फिल्म 'धन ते नान जिंदगी' के पहले गीत को रिलीज़ कर दिया है, जिसमें दिखाया गया है कि, कैसे वेंकी की स्वास्थ्य स्थिति उसे अपनी इच्छाओं और लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूरा करने से नहीं रोकती है। शतरंज से लेकर फ़ुटबॉल तक, वेंकी सब कुछ कर सकते हैं।

वेंकी की मजबूत इच्छा यह साबित करती है कि यदि आप जीवन की यात्रा का जश्न मनाने का लक्ष्य रखते हैं तो आपको आसमान की सीमा नहीं रोक सकती। ‘धन ते नान जिंदगी’ मिथुन द्वारा रचित और लिखित है और इसे मोहित चौहान और मिथुन ने अपनी आवाज में गाया गया है।

कनेक्ट मीडिया द्वारा प्रस्तुत और ब्लिव प्रोडक्शंस और आरटीके स्टूडियोज के बैनर तले सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा निर्मित, सलाम वेंकी रेवती द्वारा निर्देशित है और 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk

Related News

Recommended News