The Freelancer Review: सीरिया में फंसी इंडियन लड़की की कहानी है 'The Freelancer', चारों एपिसोड हैं दमदार, बाकी का इंतज़ार

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 12:16 PM (IST)

Director :  भाव धुलिया (Bhav Dhulia)

Cast–  अनुपम खेर (Anupam Kher) , मोहित रैना (Mohit Raina) , सुशांत सिंह (Sushant Singh) , कश्मीरा परदेशी (Kashmira Pardesi)

Rating : 3.5

 

मुंबई। अगर आप भी देश भक्ति वाली फ़िल्में देखने के शौकीन है तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है 'द फ्रीलांसर' जो काफी दमदार है जिसके अभी फ़िलहाल 4 ही एपिसोड रिलीज़ किए गए हैं और बाकी का इंतज़ार है। इस सीरीज़ में अनुपम खेर, मोहित रैना, सुशांत सिंह, कश्मीरा परदेशी और आयशा रजा मिश्रा ने अपनी शानदार अदाकारी से जान डाली है वहीँ इसका निर्देशन भाव धुलिया ने किया है, इसके क्रिएटर है नीरज पांडेय जिन्होंने 'खाकी', 'स्पेशल 26' और बेबी जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता। आपको बता दे कि ये सीरीज़ सच्ची घटना पर आधारित है ‘द फ्रीलांसर’ सीरीज शिरीष थोटे की किताब 'अ टिकिट टू सीरीया' पर बेस्ड है।

PunjabKesari

कहानी–

सीरीज़ की कहानी आलिया नाम की लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जिसकी नई-नई शादी हुई होती है और वो सीरिया जाकर फंस जाती है, वो वहां से निकलने की पूरी कोशिश करती है और उसको वहां से निकालने के लिए अपनी जी जान लगा देते हैं अविनाश कामत (मोहित रैना) और उनकी इसमें मदद करते हैं डॉ. आरिफ खान (अनुपम खेर) लेकिन अविनाश कैसे आलिया को बचाते है और इस सब में उनको कितनी मुश्किलें आती है इसके लिए देखनी होगी सीरीज़।  

PunjabKesari

एक्टिंग–

‘महादेव’ के रूप में टीवी पर दिखे मोहित रैना 'द फ्रीलांसर' में भी एकदम फिट बैठ रहें हैं। हालांकि ऐसा ही किरदार वो 'उरी- द सर्जिकल' में भी निभा चुके हैं। इस सीरीज़ में भी मोहित रैना ने अपनी दमदार एक्टिंग से शो में जान डाली। डॉ खान के रोल में अनुपम खेर भी एकदम परफेक्ट लग रहें है हालांकि अनुपम खेर नीरज पांडेय की सीरीज और फिल्मों में ऐसे रोल पहले भी कर चुके हैं तो ऐसे में दर्शकों को वो इस रोल में एकदम सही किरदार लगे। बाकी किरदारों की बात करें तो सुशांत से लेकर कश्मीरा तक सभी ने अपने 100% दिया है जिससे ये सीरीज़ और भी अच्छी बनकर निकली है।  

PunjabKesari

रिव्यू –

ओवरआल इस सीरीज़ की बात करें तो चारों ही एपिसोड दमदार है लेकिन दर्शकों को बाकी का जल्द ही इंतज़ार भी है। एक्टिंग तो बाकमाल है ही लेकिन इस सीरीज़ में तो भाव धुलिया ने भी अपने डायरेक्शन का नेक्स्ट लेवल दिखाया है। कुल मिलाकर कहें तो अच्छी थ्रिलर सीरीज़ है जिसमें काफी सस्पेंस भी दिखाया गया है जिसे आप घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं। अभी फ़िलहाल 'द फ्रीलांसर' के चार ही एपिसोड आए हैं और बाकी आने बाकी है जिसके बाद ही आपको मिल पाएंगे सारे सवालों के जवाब।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News