मेथड एक्टिंग पर छिड़ी बहस पर लगा विराम: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने रणवीर सिंह का किया बचाव, जानें क्या कहा
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मनोज बाजपेयी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और रणवीर सिंह उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्हें दर्शक और आलोचक दोनों उनके शानदार काम के लिए सराहते हैं। ये जो भी किरदार निभाते हैं, वो लोगों के दिलों में छाप छोड़ जाते हैं और कई बार आइकॉनिक बन जाते हैं। अपनी डेडिकेशन और हर रोल में गहराई लाने के लिए ये एक्टर्स पूरी तरह अपने किरदार में डूब जाते हैं। सालों से रणवीर और मनोज बाजपेयी दोनों ने बताया है कि कुछ रोल ऐसे रहे जो शूटिंग खत्म होने के बाद भी उनके साथ बने रहे, जिनसे बाहर निकलना मुश्किल था।
हाल ही में एक पॉडकास्ट में, दिग्गज एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से इस एक्टिंग के तरीके पर बात की गई, जो लंबे समय से फिल्ममेकिंग की दुनिया में चर्चा का विषय रहा है। कई एक्टर्स ने कहा है कि वे इस “मेथड एक्टिंग” को नहीं अपनाते, लेकिन नवाज़ुद्दीन ने रणवीर और मनोज का साथ दिया। नवाज़ुद्दीन, जो खुद अपनी बेहतरीन और यादगार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, ने कहा कि यह प्रोसेस बिल्कुल असली है।
नवाज़ुद्दीन ने साझा किया, "नहीं, वो आदमी जो बोल रहा है, वो उसके अंदर झाँक के देखा है क्या, किस-किस प्रोसेस से बीत रही है उसकी ज़िन्दगी? ये कह देना कि ये कहने की बातें होती हैं, नहीं होती कहने की बातें सर। जब आप डीप डाउन जाते हैं किसी कैरेक्टर के, आपको पता होता है कितनी पेनफुल प्रोसेस से गुज़रते हैं आप। इर्रेस्पोंसिबल वाला जवाब है ये। अगर ये सारी चीज़ें न होती तो जोकर का वो भी न होता जो हीथ लेजर ने जो किया था। कैजुअली लेना होता तो डायलॉग्स में भी बोलकर आ जाऊँगा। डायलॉग्स तो सबको याद हो जाते हैं, कॉलेज के लड़कों को बोलो वो भी पढ़कर आ जाएँगे। 'वाह वाह वाह क्या परफॉरमेंस' यही तो फ़र्क आता है ना..."
अब जब नवाज़ जैसे शानदार एक्टर ने इस बात को माना है, तो यह दिखाता है कि किरदार में डूब जाने की यह प्रक्रिया कितनी गहरी होती है। चाहे वह सरदार खान (मनोज इन GOW) हों, फैज़ल खान (नवाज़ इन GOW) या खिलजी और रॉकी रंधावा (रणवीर इन पद्मावत, RRKPK), इन किरदारों ने जैसे उनके पूरे हावभाव और व्यक्तित्व पर कब्जा कर लिया था। कमाल की बात यह है कि ये किरदार आज भी दर्शकों के ज़ेहन में जिंदा हैं, और यही असली कमाल है।
आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रणवीर सिंह साल का अंत ‘धुरंधर’ फिल्म के साथ करने वाले हैं, जो 5 दिसंबर को रिलीज़ होगी। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह एक्शन से भरपूर फिल्म पहले से ही जबरदस्त चर्चा में है। वहीं मनोज बाजपेयी की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘इंस्पेक्टर ज़ेंडे’ में उनके शानदार अभिनय की खूब तारीफ हुई है, और अब दर्शक उन्हें ‘द फैमिली मैन सीज़न 3’ में दोबारा देखने के लिए बेसब्र हैं। दूसरी ओर नवाज़ुद्दीन इस दिवाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थम्मा’ में नज़र आने वाले हैं।