धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से हेमा मालिनी ने क्यों बनाई थी दूरी? जानिए इसके पीछे की असल सच्चाई
punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 05:56 PM (IST)
नेशनल डेस्क : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को 5 दिन बीत चुके हैं। 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने लंबी बीमारी के बाद 24 नवंबर को अंतिम सांस ली। उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में प्रेयर मीट और म्यूज़िक नाइट का आयोजन किया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियां पहुंचीं। लेकिन इस कार्यक्रम से धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी, और उनकी बेटियां ईशा और अहाना नज़र नहीं आईं। पहले कहा जा रहा था कि सनी देओल ने अपनी सौतेली मां और बहनों को आमंत्रित नहीं किया। लेकिन अब एक और बड़ी वजह सामने आई है।
यह भी पढ़ें - जल्दबाजी में क्यों किया गया 'ही-मैन' धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार? जानिए इसके पीछे की असल सच्चाई
धर्मेंद्र की दूसरी शादी से परिवार में तनाव
हेमा मालिनी ने 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी, तब वह पहले से शादीशुदा थे और प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे थे। धर्मेंद्र की दूसरी शादी से सनी और बॉबी दोनों काफी आहत थे। हालांकि, समय के साथ सनी देओल ने पिता की दूसरी शादी को स्वीकार कर लिया, लेकिन बॉबी देओल का मन कभी नहीं बदला। रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर चर्चाओं के अनुसार, प्रेयर मीट से हेमा मालिनी को दूर रखने के पीछे बॉबी देओल की नाराज़गी सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है।

परिवार में पुरानी दूरी भी कारण
सिर्फ बॉबी ही नहीं, बल्कि धर्मेंद्र की पहली शादी से हुई बेटियां अजीता और विजेता भी हेमा मालिनी और उनकी बेटियों से दूरी बनाए रखती हैं। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और हेमा मालिनी की भी कभी मुलाकात नहीं हुई। दोनों परिवार हमेशा अलग रहे। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रेयर मीट में किसी भी असहज स्थिति से बचने के लिए हेमा मालिनी और उनकी बेटियों को अलग रखा गया या फिर वे खुद इससे दूर रहीं।
धर्मेंद्र की अंतिम यादें
लंबी बीमारी के बाद धर्मेंद्र का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा था। अस्पताल में भर्ती रहने के बाद कुछ समय पहले उन्हें डिस्चार्ज किया गया था, लेकिन अचानक हालत बिगड़ने से उनका निधन हो गया। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में है और सोशल मीडिया पर लगातार श्रद्धांजलि दी जा रही है।
