सलमान खान स्टारर ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने रखी अपनी राय, जानें क्या कहा

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान अपनी अब तक की सबसे बड़ी और सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक बैटल ऑफ गलवान के लिए तैयार हो रहे हैं। यह फिल्म 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत पर आधारित है। अब ट्रेड सर्कल में चर्चाएं तेज हैं। जहां हाल में इंडो-चाइना थीम पर बनी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता नहीं मिली, वहीं इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सलमान खान की ये फिल्म शायद इस पैटर्न को बदल सकती है।

पिछले कुछ सालों में इंडिया-चीन टकराव पर बनी कई फिल्में उतना असर नहीं दिखा पाई हैं, इसी वजह से यह सवाल भी उठते रहे कि क्या दर्शक अब ऐसे विषयों में दिलचस्पी नहीं ले रहे। लेकिन अनुभवी ट्रेड एक्सपर्ट्स साफ कह रहे हैं कि अगर ज़रूरी क्रिएटिव फैक्टर्स एकदम सही तरह से अपनी जगह पर बैठ जाते हैं, तो बैटल ऑफ गलवान इस पैटर्न को तोड़ सकती है।

मशहूर डिस्ट्रीब्यूटर और ट्रेड एनालिस्ट राज बंसल कहते हैं कि फिल्म की किस्मत काफी हद तक उसके बनाने के तरीके पर टिकी होगी। वो कहते हैं, “देखना ये है कि इसका पैमाना कितना बड़ा है और डायरेक्टर ने फिल्म को कैसे दिखाया है। अगर इसमें मनोरंजन होगा, तो इसके चलने के मौके हैं। साथ ही, इसमें स्टार पावर भी है।”
बंसल मानते हैं कि देशभक्ति वाली फिल्मों में भावना तो ज़रूरी है, लेकिन बड़ी ऑडियंस को थिएटर तक खींचने के लिए दमदार कहानी भी चाहिए और यहीं सलमान खान की मौजूदगी बड़ा फर्क ला सकती है।

प्रमुख ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श भी इसी बात पर ज़ोर देते हैं और अभिनेता की जबरदस्त पकड़ को अहम मानते हैं। वह कहते हैं, “उस फिल्म में स्टार पावर है,” और यह भी कहते हैं कि सलमान खान की बड़ी फैन फॉलोइंग का असर बैटल ऑफ गलवान को ऐसे जॉनर वाली बाकी फिल्मों से ऊपर उठाता है।

तरण आदर्श के मुताबिक, असली घटना पर बनी कहानी, बड़े दांव वाला प्लॉट और बड़े स्टार की मौजूदगी, अगर इसे सही तरह से ड्रामा, एक्शन और भावनाओं के साथ पेश किया जाए, तो यह फिल्म जबरदस्त कमाई कर सकती है।

बैटल ऑफ गलवान को अपूर्व लखिया डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 2026 में रिलीज़ होने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manisha

Related News