Tere Ishk Mein Review: प्यार, पागलपन और दर्द से बुनी एक तीखी प्रेम कहानी

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 05:25 PM (IST)

फिल्म- तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein)
स्टारकास्ट- कृति सेनन (Kriti Sanon), धनुष (Dhanush), प्रकाश राज (Prakash Raj)  
डायरेक्शन- आनंद एल राय (Aanand L. Rai)
रेटिंग- 3.5*


तेरे इश्क में: आनंद एल राय एक बार फिर लेकर आ गए हैं एक ऐसी प्रेम कहानी जिसमें सिर्फ प्यार ही नहीं जुनून और पागलपन भी देखने को मिलेगा। एक ऐसी फिल्म जो प्यार के लिए कई हदे पार कर जाती है। शंकर और मुक्ति के प्यार की वो दास्तां जो लोगों को एक नई तस्वीर दिखाएगी। वैसे तो ऐसा प्यार आज के टाइम में होता नहीं हैं, लेकिन फिल्म तब भी आपको हसाएगी भी और रुलाएगी भी। इस फिल्म में कृति सेनन और धनुष मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म तेरे इश्क में...


कहानी
फिल्म की कहानी शंकर और मुक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है। शंकर बहुत गरीब परिवार का लड़का है और मुक्ति IAS की बेटी है। कहानी सिर्फ इतनी ही नहीं है कि गरीब लड़का और अमीर लड़की वाली कहानी है। कहानी में बहुत गहराई है।

एक गुंड़ा लड़के का लेफ़्टिनेंट फ़्लाइट कमांडर बनने का सफऱ बहुत गहरा है। शंकर के अनियंत्रित गुस्से को काबू में करने के लिए एयरबेस पर एक काउंसलर बुलाया जाता है और वही काउंसलर उसकी पुरानी कॉलेज-मित्र और पहली मोहब्बत मुक्ति निकलती है। कॉलेज के दिनों में शंकर मुक्ति से बेइंतहा प्यार करने लगा था जबकि मुक्ति उसके साथ केवल अपनी रिसर्च के सिलसिले में जुड़ी थी। शंकर को मुक्ति से बेइंत्हा प्यार हो जाता है और उसके लिए वो पागलपन की हदे तक पार कर जाता है। अब इस प्यार में कहां तक हदें पार होती हैं, ये जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी।


एक्टिंग
फिल्म तेरे इश्क में धनुष और कृति सेनन मुख्य रूप में नजर आ रहे हैं। धनुष जो साउथ के जाने माने एक्टर हैं। उन्होंने एक बार फिल्म अपनी कमाल की एक्टिंग से साबित कर दिया कि वह एक मंझे हुए कलाकार हैं। उनके प्यार में पागलपन और जुनून ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया। वहीं कृति सेनन ने भी प्यार को एक अलग परिभाषा दी। उन्होंने अपने किरदार को पर्दे पर जीवंत कर दिखाया। वहीं प्रकाश राज ने भी अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। इसके अलावा जीशान अय्यूब ने भी अपने किरदार में जान डाल दी है।

डायरेक्शन
फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है, जबकि इसकी कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। तेरे इश्क में को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन बेहद सधे हुए अंदाज़ में किया गया है, जहां हर सीन में एक खास भावनात्मक गहराई दिखाई देती है। इसकी प्रस्तुति दर्शकों को बांधे रखने में पूरी तरह कामयाब है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manisha

Related News