चंदू चैंपियन टीम ने मनाया कार्तिक आर्यन का पहला फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने का जश्न

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 12:53 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुंबई में चंदू चैंपियन की टीम एक गर्व और जश्न भरी रात के लिए एक साथ आई, जब कार्तिक आर्यन ने भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की प्रेरणादायक भूमिका निभाने के लिए अपना पहला फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड अपने नाम किया।
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, डायरेक्टर कबीर ख़ान अपनी पत्नी मिनी माथुर के साथ, को-प्रोड्यूसर वार्दा नाडियाडवाला और भूषण कुमार इस खास मौके पर मौजूद थे, जिससे यह पल फिल्म की पूरी टीम के लिए यादगार बन गया।

अपनी सादगी और विनम्रता को बरकरार रखते हुए कार्तिक ने इस सफलता की खुशी पूरी टीम के साथ साझा की और उनके मेहनत व भरोसे को अपनी जीत का असली कारण बताया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News