तीन साल बाद भी फ्रेडी कार्तिक आर्यन की सबसे दमदार और जोखिमभरी परफॉर्मेंस
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 11:40 AM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी तीसरी सालगिरह पर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'फ्रेडी', आज भी उनके सबसे साहसी सिनेमाई प्रयोगों में से एक मानी जाती है क्योंकि ‘भूल भुलैया 3’ की भारी सफलता और ‘चंदू चैंपियन’ की शानदार आलोचनात्मक सराहना से बहुत पहले ही कार्तिक ने साबित कर दिया था कि वह जोखिम लेने से नहीं डरते। वर्ष 2022 में आई फिल्म 'फ्रेडी' में डॉ. फ्रेडी जिनवाला का किरदार उनके चॉकलेटी, बॉय-नेक्स्ट-डोर इमेज से बिल्कुल अलग बेचैन, अकेला और अस्थिर था और कार्तिक ने इसे इस शिद्द्त से निभाया कि दर्शक और समीक्षक दोनों हैरान रह गए।
गौरतलब है कि 'फ्रेडी' के भीतर उतरने के लिए कार्तिक ने एक जबरदस्त शारीरिक परिवर्तन किया था, जिसके लिए उन्होंने 16–18 किलो तक अपना वजन बढ़ाते हुए, अपने बॉडी फैट को लगभग 40 से 42% तक ले गए थे। इससे हुआ ये कि उनकी झुकी हुई चाल, हल्के झटके जैसी आदतें और बारीक, नपे-तुले एक्सप्रेशंस ने किरदार को एक सिहरन भरी सच्चाई से भर दिया। उनके दर्शकों के साथ समीक्षकों ने भी माना कि कार्तिक का कंट्रोल्ड परफॉर्मेंस, उनकी मासूमियत और जुनून के बीच एक संतुलन जैसा रहा, और यही फिल्म की जान बन गया। यही वजह है कि आज भी 'फ्रेडी' को उनके करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है।
कार्तिक आर्यन के फ़िल्मी सफर में 'फ्रेडी' इसलिए भी ख़ास है, क्योंकि ‘फ्रेडी’ के तुरंत बाद कार्तिक को ‘चंदू चैंपियन’ के एथलीट-अवतार में ढलना था, जहां उन्हें अपने शरीर का बॉडी फैट घटाकर चट्टान जैसी फिटनेस और सैन्य अनुशासन जैसी ट्रेनिंग लेनी थी। ऐसे में इन दोनों किरदारों के बीच यह भारी बदलाव न सिर्फ उनकी शारीरिक सहनशक्ति, बल्कि उनके काम के प्रति अथाह समर्पण को भी दर्शाता है और उनकी यही क्वालिटी आज उनके अभिनय सफर की पहचान बन चुकी है।
सच कहें तो तीन साल बाद, ‘फ्रेडी’ न केवल कार्तिक की सीमाएं तोड़ने की हिम्मत का प्रतीक है, बल्कि वह मुकाम भी है, जिसने इंडस्ट्री की नज़र में उन्हें सिर्फ एक हिट मशीन नहीं, बल्कि एक गंभीर, गहन, और प्रयोग करने वाले अभिनेता के रूप में स्थापित किया और उनकी सिनेमाई यात्रा को एक नई दिशा दी।
