Review: इमोशन के साथ गहरा संदेश देती है फिल्म तन्वी द ग्रेट, अनुपम खेर और शुभांगी दत्त लगे शानदार

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 04:34 PM (IST)

फिल्म: तन्वी द ग्रेट (Tanvi the Great)
स्टारकास्ट: शुभांगी दत्त (Shubhangi Dutt), अनुपम खेर (Anupam Kher), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), बोमन ईरानी (Boman Irani), करण टैकर (Karan Tacker)और नस्सार (Nassar)
निर्देशक: अनुपम खेर (Anupam Kher)
रेटिंग: 3.5*

Tanvi the Great: हिंदी सिनेमा में एक दौर था जब केवल लव स्टोरी, एक्शन, क्राइम और फैमिली ड्रामा पर आधारित फिल्में बनती थी और दर्शकों से इन फिल्मों को भरपूर प्यार भी मिलता था लेकिन अब हिंदी सिनेमा में विषयों का दायरा सीमित नहीं रहा है अब ऐसे सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बन रही हैं जिनके बारे में शायद लोगों को जानकारी ही नहीं होती है हाल ही में आई आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने लोगों को बताया कि सबका अपना अपना नार्मल होता है स्पेशल चाइल्ड पर आधारित इस फिल्म ने लोगों को न केवल मनोरंजन दिया बल्कि एक गहरा संदेश भी छोड़कर गई। वहीं अब अनुपम खेर एक और बेहद खास फिल्म तन्वी द ग्रेट लेकर आएं हैं जो फिल्म आपको दिखाती है कि हम किसी को उसका सपना जीने से नहीं रोक सकते हैं और आप चाहे तो क्या नहीं कर सकते है। अनुपम खेर द्वारा निर्देशित फिल्म तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म में शुभांगी दत्त, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, करण टैकर और नस्सार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

कहानी
फिल्म की कहानी तन्वी (शुभांगी दत्त) नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो ऑटिज्म डिसऑर्डर से पीड़ित है लेकिन तन्वी को उसकी मां ने सिखाया है कि वह अलग है लेकिन किसी से कम नहीं। तन्वी की मां (पल्लवी जोशी) को ऑटिज्म से जुड़े इवेंट के लिए नौ महीने के लिए अमेरिका जाना होता है इसलिए वह उसे अनुपम खेर जो शुभांगी के दादा और एक रिटायर कर्नल है के पास छोड़ कर जाती हैं जहां वह उसे संगीत की शिक्षा लेने के लिए भेजती हैं शुरुआत में तन्वी और उसके दादा को एक साथ रहने में कई परेशानियों का सामना करने पड़ता है लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को समझने लगते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब तन्वी इंडियन आर्मी में जाने का सपना देखती है और उसे पूरा करने की तैयारी में लग जाती है और उसके दादा को उसकी ये जिद्द समझ नहीं आती है। अब क्या तन्वी आर्मी में जा पाएगी या नहीं या उसके दादा उसे रोक लेंगे ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।

अभिनय
फिल्म में शुभांगी दत्त अहम रोल में हैं और शुभांगी ने तन्वी का किरदार बेहद खूबसूरती से निभाया है शुभांगी ने एक ऑटिस्टिक लड़की के किरदार में खुद को पूरी तरह ढ़ाल लिया है उनके अभिनय की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इसके साथ ही अनुपम खेर भी हमेशा की तरह अपने किरदार में बेहद सहज और अच्छे लगे हैं। पल्लवी जोशी ने भी तन्वी की मां के रुप में बढ़िया काम किया है। इसके अलावा जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, करण टैकर और नस्सार कम समय के लिए हैं पर सभी ने अपनी भूमिकाओं में अच्छा काम किया है।

निर्देशन 
तन्वी द ग्रेट का निर्देशन अनुपम खेर ने किया है। फिल्म का निर्देशन और कहानी अच्छी और खासकर फिल्म की कहानी इसे और खास बनाती है। फिल्म में इमोशन, देशभक्ती के प्वाइंट का सही इस्तेमाल किया है लोगों की भावनाओं से जुड़ने का फिल्म का प्रयास सफल है लेकिन बात अगर फिल्म के ड्यूरेशन की करें तो कई जगह ये धीमी लगती है फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी धीमा है एक बार को फिल्म की शुरुआत ही थोड़ी बोरिंग लगने लगती है लेकिन जैसे जैसे फिल्म सेकेंड हाफ की ओर बढ़ती है तब स्पीड पकड़ती है और जिसके बाद कहानी और रोमांचक होती है।

संक्षेप में कहें तो फिल्म वन टाइम वॉच है फिल्म की कहानी और फैमिली ड्रामा काफी अच्छा है फिल्म एक अच्छा संदेश देती है। अगर लीग से हटकर सिनेमा देखने के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपको देखनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News