Tamizha Aadhi की फिल्म लास्ट वर्ल्ड वॉर 4 अक्टूबर को होगी रिलीज, दमदार है कहानी

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्ली। फेमस रैपर, एक्टर और निर्देशक हिपहॉप तमिझा आधी अभिनीत फिल्म 'लास्ट वर्ल्ड वॉर' जिसे तमिलनाडु में अपार सफलता मिली फिल्म 4 अक्टूबर को हिंदी में उत्तर भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

बता दें कि एक अद्वितीय पृष्ठभूमि पर आधारित, युद्ध की क्रूरताओं पर चर्चा करने वाली इस फिल्म ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया है और बड़े पैमाने पर सराहना प्राप्त की है। साउथ में सिनेमाघरों में खचाखच भरे शो चलने के कारण, फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि आलोचकों से भी प्रशंसा प्राप्त की।

लास्ट वर्ल्ड वॉर में मुख्य भूमिका में हिपहॉप तमिझा आधी हैं, कलाकारों में नासर, नैटी, अनाका, एन. अलागन पेरुमल, हरीश उथमन, मुनीशकांत, सिंगमपुली, कल्याण मास्टर, इलंगो कुमारवेल, थलाइवसल विजय, महानधि शंकर, इलंगो शामिल हैं। कुमानन, शिव शारा आरए, एफजे, गुहान प्रकाश और रॉकेट राजेश प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News