''सितारे ज़मीन पर'' की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली में, ओलंपिक-पैरा ओलंपिक स्टार्स संग नजर आएंगे आमिर खान
punjabkesari.in Monday, Jun 23, 2025 - 06:07 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सितारे ज़मीन पर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और अपनी जादूई दुनिया से दिल जीत रही है। चारों तरफ से मिल रही शानदार तारीफों के बीच इस फिल्म ने प्यार, हंसी और खुशी का परफेक्ट तड़का लगाया है। दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त प्यार के बीच आज ओलंपिक चैंपियनों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है, जिसमें आमिर खान खुद शामिल होंगे।
प्यार, हंसी और खुशी से भरी कहानी सितारे ज़मीन पर की एक खास स्क्रीनिंग आज ओलंपिक चैंपियनों के लिए रखी जाएगी, जिसमें आमिर खान भी खुद मौजूद रहेंगे। ये पल वाकई खास होगा, जब देश के ये चैंपियन उस फिल्म को देखेंगे, जिसे हर तरफ से ढेर सारा प्यार मिल रहा है।
आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे जमीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।