वेब सीरीज़ की दुनिया में 2025 रहा खास- सीक्वल्स की धूम, नए सितारों की एंट्री और थ्रिलर्स का बोलबाला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 06:38 PM (IST)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 2025 भारतीय स्ट्रीमिंग मनोरंजन के लिए एक मील का पत्थर रहा। इस साल जहां कुछ वेब सीरीज़ के नए सीजंस ने नई ऊँचाइयां हासिल की, वहीं कुछ नए और दमदार वेब सीरीज़ ने दर्शकों और आलोचकों दोनों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। क्राइम, पॉलिटिक्स, फैमिली ड्रामा, कॉमेडी और एक्सपेरिमेंटल स्टोरीज़ से भरपूर हर तरह की कहानियों ने दर्शकों को बांधे रखा। तो आइए ऐसी ही कुछ ख़ास वेब सीरीज़ पर नज़र डालते हैं, जिन्होंने वर्ष 2025 में अपना दबदबा बनाया।

द बैंड्स ऑफ़ बॉलीवुड
कलाकार: लक्ष्या, राघव, बॉबी देओल, सहेर बम्बा, मोना सिंह
बोल्ड, डार्क और एनर्जेटिक, यह सीरीज़ फिल्म इंडस्ट्री के चमकते ग्लैमर के पीछे छिपी सत्ता, महत्वाकांक्षा, संघर्ष और भावनात्मक हकीकतों को उजागर करती है। इस सीरीज में विशेष रूप से जहां लक्ष्या और राघव की जोड़ी दमदार है, वहीं बॉबी देओल अपनी स्क्रीन प्रेज़ेंस से छा जाते हैं। इसके अलावा शो में शाहरुख़ खान की विशेष उपस्थिति दर्शकों के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज है। अगर इसे वर्ष 2025 की सबसे बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल ओटीटी सीरीज़ कहें तो गलत नहीं होगा।

द फैमिली मैन 3
कलाकार: मनोज बाजपेयी
ओटीटी प्लेटफॉर्म का सबसे चहिता वेब सीरीज का यह सीज़न और भी बड़े स्केल और गहरी जटिलताओं के साथ लौटा और दर्शकों के बीच एक बार फिर छा गया। विशेष रूप से श्रीकांत तिवारी के रूप में मनोज बाजपेयी इस बार भी हास्य, तनाव और भावनात्मक संघर्ष को बेहतरीन संतुलन के साथ निभाते नज़र आए, यही वजह है कि रिलीज़ के साथ ही यह सीज़न चार्ट टॉपर बन गया।

डब्बा कार्टल
कलाकार: शबाना आज़मी, शालिनी पांडे, ज्योतिका, भूपेन्द्र जड़ावत
महिलाओं द्वारा संचालित यह क्राइम थ्रिलर पाँच गृहिणियों की कहानी है, जो मुंबई की प्रसिद्ध ‘डब्बा सिस्टम’ के ज़रिए एक सीक्रेट क्राइम नेटवर्क चलाती हैं। स्टाइलिश, स्मार्ट और पूरी तरह से फ्रेश सीरीज़ डब्बा कार्टल वर्ष 2025 की सबसे चर्चित नई सीरीज है।

राणा नायडू 2
कलाकार: राणा डुगुबट्टी, वेंकटेश डुगुबट्टी और कृति खरबंदा
राणा नायडू के इस दूसरे सीज़न में पहले सीज़न की अपेक्षा कहानी और भी हिंसक, भावनात्मक और जटिल हो जाती है। विशेष रूप से इस सीरीज़ में कृति खरबंदा का एक ग्रे और कांफ्लिक्टेड किरदार पूरे साल चर्चा में रहा, जो उनका डेब्यू वेब सीरीज़ था। इसके अलावा अपनी बेहतर राइटिंग और धारदार एक्शन के कारण यह वर्ष 2025 की सबसे लोकप्रिय सीरीज़ बन गई।

द ट्रायल 2
कलाकार: काजोल, कुब्रा सैत
लोकप्रिय लीगल ड्रामा का यह सीज़न, कहानी और अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण ज़्यादा दमदार, गंभीर और भावनात्मक है। विशेष रूप से प्रमुख किरदार निभा रहीं काजोल जहां दमदार अंदाज़ में हैं, वहीं कुब्रा सैत अपने मल्टी लेयर्ड किरदार में बेहद ख़ास लगी हैं। अगर यह कहें तो गलत नहीं होगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म का ये सबसे मैच्योर और स्ट्रॉन्ग वेब सीरीज़ है।

ब्लैक वारंट
कलाकार: ज़हान कपूर
एक सधी हुई, दमदार और रहस्यमयी क्राइम थ्रिलर के रूप में ब्लैक वारंट वर्ष 2025 का सरप्राइज हिट है। कोवर्ट मिशन, विश्वासघात और नैतिक संघर्ष से सजी कहानी दर्शकों को पूरी तरह पकड़ कर रखती है। इसके अलावा ज़हान कपूर का शांत लेकिन प्रभावशाली अभिनय भी दर्शकों ने खूब सराहा और इस तरह ब्लैक वारंट बन गया वर्ष 2025 का सबसे प्रभावशाली वेब सीरीज़।

रॉयल्स
कलाकार: ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर
नाटकीय रूप से राजनीतिक गलियारों में सत्ता, स्कैंडल्स और भ्रष्टाचार के बीच घूमती रॉयल्स दर्शकों की पहली पसंद है। कहानी के अलावा ईशान और भूमि की फ्रेश जोड़ी ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, जिन्होंने अपने-अपने किरदारों को बेहद खूबसूरती से निभाया। इसे आप वर्ष 2025 की एक मजबूत और इम्पैक्टफुल नई सीरीज़ कह सकते हैं।

दिल्ली क्राइम 3
कलाकार: शेफाली शाह और हुमा कुरैशी
नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित इस सीरीज के इस सीजन में इस बार नई कहानियां, नई जांचें और गहरे भावनात्मक आयाम शामिल किए गए हैं, जो इसे ख़ास बनाती है। इसके अलावा हुमा कुरैशी की एंट्री शो में नई ऊर्जा और कसावट लाती है, जबकि शेफाली शाह हमेशा की तरह केंद्र में दमदार हैं। सच पूछिए तो दिल्ली क्राइम के इस सीज़न ने इस फ्रेंचाइज़ी की सिग्नेचर रियलिज़्म को और विस्तार दिया।

महारानी 4
कलाकार: हुमा कुरैशी, अमित सियाल, श्वेता बसु प्रसाद, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कनी कुसरुति
महारानी सीजन 4 के ज़रिए हुमा कुरैशी एक बार फिर अपने सबसे मजबूत किरदारों में से एक के साथ लौटी हैं, जिसका उनके दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था। इस सीज़न में वैचारिक टकराव, राजनीतिक उथल-पुथल और सत्ता की व्यक्तिगत कीमतों को पिछले सीजन के मुकाबले और गहराई से दिखाया गया है। यही वजह है कि यह सीरीज आज भी ओटीटी के टॉप पॉलिटिकल ड्रामाज़ में से एक है।

पंचायत 4
कलाकार: जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फ़ैसल मलिक
फील-गुड कहानी का गोल्ड स्टैंडर्ड माना जाने वाला यह शो, सीज़न 4 में भी अपनी लोकप्रियता बनाए रखते हुए और भी मजेदार, दिल को छू लेने वाला और गहरा हो गया है। इस सीजन में अभिषेक की कहानी तो आगे बढ़ती है, लेकिन फुलेरा गांव का प्यारा, सरल और दिलकश वही माहौल कायम रहता है। यही वजह है कि साधारण गंवई पृष्ठभूमि में रचा बसा यह सीरीज, अब भी सबसे प्रिय और सबसे रिलेटेबल भारतीय सीरीज़ में से एक है।
