सलमान खान की शख्सियत पर बोले बॉलीवुड के सितारे, बताया क्यों हैं वो रियल लाइफ में भी सुपरस्टार
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 03:23 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जो उस इंडस्ट्री में भी एक मज़बूत मिसाल बने हुए हैं जहां अक्सर रिश्ते और वफ़ादारियाँ बदलती रहती हैं। अपने करियर के कई दशकों बाद भी, सलमान को न सिर्फ़ दर्शकों से बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों से भी वही बेझिझक प्यार मिलता है। अपनी सुपरस्टार छवि, दरियादिली और साथियों के लिए खड़े रहने वाले स्वभाव के लिए जाने जाने वाले सलमान ने ऐसे रिश्ते बनाए हैं, जो बॉक्स ऑफिस के हिसाब-किताब से कहीं आगे हैं।
बॉलीवुड के सीनियर कलाकार हों या नई पीढ़ी के सितारे, सभी मानते हैं कि सलमान खान का उन पर अच्छा असर रहा है। लोग यह भी कहते हैं कि वह कैमरे के पीछे बिना शोर किए दूसरों की मदद करते हैं। यहाँ उन बॉलीवुड सितारों की सूची है, जो सलमान की सादगी और उनके नेक दिल की वजह से उनसे बहुत प्यार करते हैं।
शाहरुख़ खान- “मैं सलमान खान और आमिर खान को देखकर आगे बढ़ता हूँ। मुझे देखिए, मैं आज भी सलमान को ऊपर देखकर ही सीखता हूँ। मैं इन दोनों की इज़्ज़त करता हूँ, क्योंकि इन्होंने ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव देखे हैं और बिल्कुल शुरुआत से मेहनत करके यहाँ तक पहुँचे हैं। ये लोग सपने दिखाने वाले और प्रेरणा देने वाले हैं। और कहीं न कहीं मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूँ कि मुझे उनके साथ एक ही मंच पर बैठने का मौका मिलता है।”
आमिर खान- “सलमान एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। उनकी मेरी पसंदीदा परफॉर्मेंस बजरंगी भाईजान और दबंग है।”
अक्षय कुमार- सलमान खान की फ़िल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “देखिए, यह गलत बात है। ऐसा है, ऐसा हो नहीं सकता। टाइगर ज़िंदा है और हमेशा रहेगा।”
कैटरीना कैफ- एक समय पर कैटरीना ने कहा था, “वह (सलमान) एक बेहद शानदार इंसान हैं। वह बहुत अलग हैं। दुनिया में सलमान जैसे लोग बहुत कम मिलते हैं। वह हमेशा मेरी ज़िंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा रहेंगे। उनके बिना मेरा सफ़र शायद ज़्यादा मुश्किल होता।”
अनुष्का शर्मा- सुल्तान के दौरान सलमान खान के साथ काम करते हुए अनुष्का ने कहा था, “सलमान खान के फैंस का यह कहना कि ‘मैं आपका भी फैन हूँ’, बहुत बड़ी बात होती है, क्योंकि उनके फैंस सबसे ज़्यादा लॉयल हैं। तीनों ख़ान्स के ऐसे ही लॉयल फैंस हैं। मुझे यह बहुत खास लगता है। हर कलाकार चाहता है कि उसका काम देखा जाए और सराहा जाए, और जब यह सुल्तान जैसी फ़िल्म में और सलमान जैसे मेगास्टार के साथ होता है, तो मुझे बेहद खुशी होती है।”
सोनाक्षी सिन्हा- “मुझे सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वह अपनी स्टारडम को लेकर बिल्कुल भी घमंडी नहीं हैं। वह बहुत सहज रहते हैं। ऐसा लगता है जैसे उन्हें खुद भी नहीं पता कि वह कितने बड़े स्टार हैं। वह अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जीते हैं, और यही बात मुझे बहुत खास लगती है।”
वरुण धवन- “मैं उनके बारे में जितना भी कहूँ, कम ही होगा। मुझे लगता है कि हम सब, सारे दर्शक और पूरा भारत उनसे बहुत प्यार करता है। बहुत समय बाद हमें उन्हें देखने का मौका मिलने वाला है।”
वरुण धवन- “मैं उनके बारे में जितना भी कहूँ, कम ही होगा। मुझे लगता है कि हम सब, सारे दर्शक और पूरा भारत उनसे बहुत प्यार करता है। बहुत समय बाद हमें उन्हें देखने का मौका मिलने वाला है।”
जैकलीन फ़र्नांडिस- “मैं सलमान की बहुत आभारी हूँ। मैं उनकी सब कुछ क़र्ज़दार हूँ। किक करना मेरे करियर का सबसे बड़ा मोड़ था। अब रेस 3 के साथ फिर वही एहसास है। उनके साथ काम करना एक सपने जैसा है। वह एक शानदार इंसान हैं, सच में बहुत अच्छे इंसान।”
बॉबी देओल “सलमान हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। वह मेरे पिता धर्मेंद्र से बेहद प्यार करते हैं। उनके बीच का रिश्ता सच में कमाल का है और सलमान उन्हें बहुत सम्मान देते हैं। उन्हें मेरे पिता और मेरे परिवार से खास लगाव है। वह ऐसे इंसान हैं जिनमें बिल्कुल भी असुरक्षा का एहसास नहीं है।”
बार-बार सलमान खान का सफ़र यह दिखाता है कि असली स्टारडम सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस की कमाई से नहीं तय होता, बल्कि इस बात से तय होता है कि आपने कितने लोगों की ज़िंदगी को छुआ है। मुकाबले से भरी इस इंडस्ट्री में भी वह हमेशा साथ निभाने वाले, वफ़ादार और बिना शोर किए मदद करने वाले इंसान बने रहे हैं। उनके साथ काम करने वालों की ये दिल से कही बातें बताती हैं कि उन्हें सिर्फ़ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि एक अच्छे और बड़े दिल वाले इंसान के तौर पर भी बहुत सम्मान मिलता है।
