‘धना पिशाची’ में सोनाक्षी सिन्हा ने दिखाई डिवाइन फेमिनिन एनर्जी, फिल्म जटाधारा से बढ़ी दर्शकों की उम्मीदें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 05:25 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर रिलीज़ हुआ जटाधारा का पहला गाना ‘धना पिशाची’ सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं। गाने में सोनाक्षी सिन्हा का दमदार और पावरफुल अंदाज़ देखकर फैंस उत्साहित हो उठे हैं।

यह गाना सिर्फ एक डांस नंबर नहीं बल्कि ऊर्जा, विद्रोह और शक्ति का प्रतीक बनकर सामने आया है। धना पिशाची की एनर्जेटिक वाइब खासकर जनरेशन Z को बेहद आकर्षित कर रही है। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने दमदार एक्सप्रेशन, जबरदस्त डांस मूव्स और प्रभावशाली बॉडी लैंग्वेज से स्क्रीन पर पूरी तरह कब्ज़ा जमा लिया है। गाने की भव्य फिल्मांकन और विज़ुअल अप्रोच इसे एक अलग ही लेवल पर ले जाती है।

इस गीत को मधुबंती बागची ने अपनी सुरीली आवाज़ से सजाया है और संगीतकार समीरा कोप्पिकर ने इसे कंपोज़ किया है। गाने के बारे में समीरा ने कहा—

“धना पिशाची एक तरह का तांडव सॉन्ग है जो डिवाइन फेमिनिन एनर्जी को दर्शाता है। इस गाने को बनाना चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इसमें देवी की शक्ति, गुस्सा और इलेक्ट्रिक एनर्जी को संगीत के माध्यम से पकड़ना था। लेकिन यह अनुभव बेहद संतोषजनक रहा और टीम को लगा कि मैंने उनकी दृष्टि के सार को पूरी तरह से कैद कर लिया है।”

फिल्म जटाधारा में सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू के अलावा दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश और कई अन्य कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। दुर्गा पूजा पर रिलीज़ हुआ यह गाना पहले से ही दर्शकों की उम्मीदें और ऊँची कर चुका है। अब फैंस बेसब्री से जटाधारा के ग्रैंड रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News