‘राज और सिमरन’ ने लूटी महफिल, ऑनस्क्रीन बेस्ट कपल शाहरुख खान और काजोल ने याद दिलाए पुराने दिन
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 01:11 PM (IST)

मुंबई। शाहरुख खान और काजोल बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री तब भी पसंद की जाती थी और अभी भी उनकी जोड़ी में वही जादू और आकर्षण है। उनकी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ कभी पुरानी नहीं लगती है और फैंस अभी भी राज और सिमरन के बीच के रोमांस को देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म को हमारे टेलीविजन स्क्रीन पर देखना आज भी हमें आनंद से भर देता है, शाहरुख और काजोल को डीडीएलजे के सीन को फिर से बनाने के लिए एक मंच पर लाइव देखने कई लोगों का सपना है। ऐसे में शाहरुख खान और काजोल ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मंच पर डीडीएलजे के सीन को रिक्रिएट किया।
वहां पर मौजूद लोगों को उन्हे फिर से राज और सिमरन के किरदार में देखने का मौका मिला। यह वीडियो काफी वायरल हो रही है और फैंस जम कर वीडियो पर प्यार बरसा रहे हैं। इस वीडियो से पता लगाया जा सकता है कि लोग आज भी डीडीएलजे के दिवाने है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

फिर से पैर पसारने लगा कोरोना, जानें कितने मरीज आए पॉजिटिव

हिमाचल में कोराेना के 64 नए पॉजिटिव मामले, लाहौल-स्पीति में 86 दिन बाद 2 लोग पॉजिटिव

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्र, नवरात्रि में इन खास मंत्रों का जाप करना होता है लाभकारी, जानें कैसे करें पूजा