फरहान अख्तर की फिल्म ''120 बहादुर'' का दूसरा टीजर रिलीज, लता मंगेशकर को किया याद

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्ली। फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ का दूसरा टीजर हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जो देशभक्ति से भरपूर है। खास बात यह है कि इस टीजर में भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर को विशेष श्रद्धांजलि दी गई है। टीजर में लता मंगेशकर के मशहूर गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ की पाश्चात्य आवाज सुनाई दे रही है, जो 28 सितंबर यानी उनकी जयंती के अवसर पर जारी किया गया है।

कैसा है फिल्म का टीजर
यह दूसरा टीजर फिल्म की आधिकारिक निर्माता कंपनी एक्सल मूवीज ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। कैप्शन में लिखा गया है- पराक्रम, देशभक्ति, बलिदान – 1962 में रेजांग ला के वीरों के शौर्य को याद करते हुए, ‘120 बहादुर’ टीजर 2 रिलीज़। फिल्म में फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। टीजर में गाने की पृष्ठभूमि में बजती लता मंगेशकर की आवाज देशभक्ति की भावना को और गहरा करती है।

120 बहादुर का विषय
यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें भारतीय जवानों ने शौर्य और बलिदान की मिसाल कायम की थी। खासकर रेजांग ला युद्ध की वीर गाथा इस फिल्म का केंद्र है। 21 नवंबर को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी।

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
28 सितंबर को भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती मनाई जाती है। उनके 70 से अधिक वर्षों के संगीत कैरियर में उन्होंने लगभग 30,000 से अधिक गीतों को आवाज़ दी है। लता मंगेशकर को भारत रत्न, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, पद्म भूषण, पद्म विभूषण जैसे कई सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News